विधानसभा चुनावों का ‘सेमीफाइनल’ कहे जा रहे दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी जीत की तरह बढ़ती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में बीजेपी 270 में से 180 वार्ड में आगे चल रही थी। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है। ‘आप’ की हार के बाद उसके नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, ”बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है। बीजेपी ने ईवीएम पर सिर्फ रिसर्च नहीं की बल्कि इनके नेता जीबीएल नरसिंहाराव व आडवाणी जी ने किताब भी लिखी, इनके नेता सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। ईवीएम टेम्परिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है। लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते।” सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी की जीत पर यकीन नहीं क्योंकि कूड़ा फैलाने वाली पार्टी जीत नहीं सकती।
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने बीजेपी को जीत की बधाई दी और कहा कि ‘ईवीएम पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है।’ कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख अजय माकन ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। माकन ने कहा कि वह अगले एक साल तक पार्टी का कोई भी पद नहीं लेंगे और पार्टी कार्यकर्ता की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वापसी की है लेकिन उन्हें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी व इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ रहा है। पार्टी ने जिस तरह से ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर आंदोलन जैसी कवायद छेड़ी, हार के चलते उसी कवायद को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। #आप_साफ़ हैशटैग बुधवार (26 अप्रैल) की सुबह रुझान आने के बाद से ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। धीरज मलिक ने कहा, ”आज दिल्ली वालो ने #आप_साफ करके बता दिया है कि काठ की हांडी 1 बार ही चढ़ती है।” अभिषेक तिवारी ने लिखा, ”याद रखिये, जनता सिर्फ़ एक बार ही इमोशनल ड्रामा बर्दाश्त करती है। लोगो को लोकतंत्र में जगह बताने में जनता बिलकुल देर नहीं करती।”
देखें नगर निगम चुनाव के नतीजों पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:
आज दिल्ली वालो ने #आप_साफ करके बता दिया है कि काठ की हांडी 1 बार ही चढ़ती है #MCD @ArvindKejriwal @abpnewshindi @aajtak
— धीरज सिंह मलिक (@DSMALIK_IND) April 26, 2017
https://twitter.com/Manish229/status/857123141818175492
शेर मारने थे चले,मरती नहीं बिल्ली,
खाँसी ठीक होती नहीं,ठीक करेंगे दिल्ली??#आप_साफ@ArvindKejriwal हा हा हा हा?— mantu jaiswal (@mantujaiswal2) April 26, 2017
EVM से 67 सीट जीते @ArvindKejriwal कह रहे हैं EVM की वजह से हारा हूं, किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं दुंगा @dev_sundeep @drsheikhMRM#आप_साफ
— Vijay Gupta (@vjygrg) April 26, 2017
https://twitter.com/BHARAT28038669/status/857122715614027776
Sir ji Eet Ekhatti karte hue 'Eet se Eet Bajayenge Aaj' ? ? #MCDresults #MCDelectionresults2017 #DelhiMcdElection2017 #आप_साफ़ pic.twitter.com/NwGVtNZhYV
— ?? ॐ Anmol Katiyar (@Anmol_77) April 26, 2017
https://twitter.com/abhay_runwal/status/857122640439500800
#आप_साफ आज दिनांक 26/04/17 आप पर अमावस्या आ गई है।
— Ravindra kumar (@ravinsonu) April 26, 2017
As #आप_साफ़ Meanwhile Arvind Kejriwal: #MCDresults #MCDelectionresults2017 #DelhiMCDElections2017 pic.twitter.com/4Sj7BgQ9We
— Chiranjeev (@ItsRailMan) April 26, 2017
अरविंद केजरीवाल अगर बैलेट पेपर से भी चुनाव हार जाते है तो यही कहेंगे कि सब सेटिंग है।
अब चुनाव हाथ खड़े कर होना चाहिए।#आप_साफ़#MCDresults pic.twitter.com/WN8IXkaghR
— AVNISH KUMAR JHA (@AVNISH_KU_JHA) April 26, 2017
Delhiites??Careful Dengue Mosquito in Town After ?#MCDelections2017 #DelhiMCDElection2017 #MCDresults #MCDElectionResults #आप_साफ pic.twitter.com/q9pjlFlX9r
— ???? (Modiji's Family)❤?? (@Abs261) April 26, 2017
https://twitter.com/KunwarRaviSahu1/status/857122313002770433
https://twitter.com/Desi_tamancha/status/857122213211893760

