उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध तरीके से लाउडस्पीकर बजाए जाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने इसके लिए सभी को हिदायत दी है कि बगैर अनुमति के बज रहे सारे अवैध लाउडस्पीकर 20 जनवरी तक हटा लिए जाएं। धर्मस्थलों, सार्वजनिक जगहों, जुलूसों और जलसों आदि में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर रोक का यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक पर एक लाइव डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी औऱ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ ही धर्मगुरू राजकुमार शास्त्री और गरीब नवाज़ फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रज़ा भी मौजूद थे। शो में एक वक्त ऐसा आया जब मौलाना राजकुमार शास्त्री पर भड़क गए और कहने लगे कि चाहे योगी आ जाएं या फिर मोदी, मुसलमान अजान का वक्त नहीं बदलेगा।
दरअसल हुआ ये कि शो की एंकर ने डिबेट के सभी सदस्यों से पूछा कि आखिर भगवान के लिए भोंपू की क्या जरूरत। इस पर धर्मगुरू राजकुमार शास्त्री कहने लगे कि हिंदुओं में बहुत से प्रयोजन ऐसे होते हैं जिनमें लाउडस्पीकर की जरूरत होती है। शास्त्री ने कहा कि कोर्ट का जो आदेश आया है वो खासकर मस्जिदों के लिये आया है क्योंकि वहां तेज आवाज़ में अजान होती है।
सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही हैं- @SudhanshuTrived#HallaBol
LIVE https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/zveOUkbbJ1— AajTak (@aajtak) January 8, 2018
राजकुमार शास्त्री की इस दलील से मौलाना अंसार रज़ा भड़क गए। मौलाना शास्त्री से पूछने लगे कि आप बताइए कि आप लोगों की पूजा का कौन सा समय निर्धारित है। तीखी नोकझोंक के बाद भी जब शास्त्री से जवाब नहीं मिला तो मौलाना कह बैठे कि हमारे धर्म में अज़ान का समय निर्धारित है और अब चाहे योगी आ जाएं या फिर मोदी हम अजान का समय नहीं बदलेंगे।
लाउड-स्पीकर के मुद्दे पर @ansarraza16 और राजकुमार शास्त्री के बीच तीखी नोकझोंक#HallaBol LIVE https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/ORx4Zyn5b4
— AajTak (@aajtak) January 8, 2018

