सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाए जाने के बाद कई लोग इसके समर्थन में हैं तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आम लोगों के साथ ही बहुत सी मशहूर शख्सियतों ने भी अपनी राय रखी। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने भी पटाखों की पाबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए ट्वीट किया। मसाबा ने ट्वीट कर पटाखा बैन पर अपनी सहमती जताई तो लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत से यूजर्स ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया तो बहुतों ने मसाबा को गंदी-गंदी गालियां तक दे डाली। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘नाजायज वेस्ट इंडियन’ तक कह डाला। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें ट्रोल करने वालों को मसाबा ने करारा जवाब दिया है।
Yes! https://t.co/0JTbV8KAgd
— Masaba Mantena (@MasabaG) October 9, 2017
पेशे से डिजायनर मसाबा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक खुला खत लिखा। इस खत को मसाबा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है। मसाबा ने लिखा कि हाल ही में मैंने देश की हर छोटी-बड़ी समस्या की तरह ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखा प्रतिबंध के समर्थन में भी ट्वीट किया, जिससे ट्रोलिंग और कहासुनी शुरू हो गई। मसाबा ने आगे लिखा कि लोग मुझे ‘बास्टर्ड बच्चे’ या ‘नाजायज वेस्ट इंडियन’ कह रहे हैं लेकिन मुझे इस पर गर्व है और यह मेरी पहचान है। उन्होंने आगे लिखा कि ट्रोल उन्हें और भी मजबूत बनाता है।
— Masaba Mantena (@MasabaG) October 12, 2017
मसाबा के इस जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कई नामी लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं। मशहूर लेखक और स्क्रिप्ट राइटर चेतन भगत ने भी मसाबा के समर्थन में ट्वीट किया जबकि चेतन भगत खुद पटाखा बैन के खिलाफ थे।
you are amazing, one of the truly most inspiring people I have met. learn from me. don’t let ’em trolls get to you. you r bigger than that!
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 12, 2017
Love you Masaba.. you make us all damn proud https://t.co/aIrHc73au2
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 12, 2017
Love you Masaba!! Proud of you girl https://t.co/OuDG21MSmQ
— Huma Qureshi (@humasqureshi) October 12, 2017