उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में सजधज कर खुशी-खुशी बारात आई। घरातियों ने बड़े ही प्यार से बारितियों का स्वागत किया। नाश्ता-पानी हुई सब खुशी-खुशी नाच रहे थे, इसी बीच डीजे को लेकर छोटी सी बात पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, इसके बाद दो जवान लड़कों की मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं। घटना मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव की है।

पीटीआई के अनुसार, गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान शराब के नशे में आपस में हुई आपसी मारपीट में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि चकोड़िया गांव में शनिवार रात विदेशी गौतम की बेटी की शादी थी और लीलापुर थानाक्षेत्र के चितरी निवासी मनोज कुमार गौतम के घर से बारात आई थी। राय ने बताया कि बारात आने के बाद द्वार पूजा के दौरान शराब के नशे में डीजे को लेकर आपस में कहासुनी के दौरान कुछ बारातियों से मारपीट पीट शुरू हो गई, जिसमें पवन दीप (22), इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह (32) एवं विशाल (24) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया और इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह को एसआरएन हॉस्पिटल(प्रयागराज) ले जाने की सलाह दी लेकिन प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई l घायल विशाल का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है l

पुलिस के अनुसार पवनदीप सुलतानपुर जिले के देलियांव गांव का एवं इंद्रजीत सिंह पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। विशाल भी जालंधर निवासी है। राय ने बताया किपुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

Bengaluru Man killed his 14 year old son: पिता ने बेटे बेरहमी से बेटी हत्या कर दी, इसके बाद वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। इस बीच पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ वह काफी हैरान करने वाला है।