मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल झटकर निशानेबाजी में 12 साल के सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया। अब मनु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे काला चश्मा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता थी। वे 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा पदक जीतने से चूक गईं थीं। उन्हें चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। उनका ओलंपिक अभियान रिकॉर्ड दो पदकों के साथ समाप्त हुआ था।
ओलंपिक से घर आने के बाद से वे काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे कुछ स्कूली बच्चों के साथ फेमस सॉन्ग “काला चश्मा” पर डांस करती नजर आ रही हैं। यही वीडियो एक सम्मान समारोह का है।
स्वागत में बरसाए गए थे फूल
भारत के लिए रवाना होने से पहले भाकर ने कहा था कि वह भव्य स्वागत की उम्मीद कर रही हैं। मेडल जीतने के बाद जब वे एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनका स्वागत गुलदस्ते, माला और ढोल से किया गया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर आईं, उन पर फूल बरसाए गए। एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु भाकर के माता-पिता ने उन्हें गले लगाकर उनका माथा चूम लिया। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचा है। वह पहली भारतीय महिला शूटर हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं।