चीन के एक मेट्रो स्टेशन उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स का हाथ चलती बुलेट ट्रेन के दरवाजे में फंस गया। यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। इस मौके पर जो भी शख्स मेट्रो स्टेशन पर मौजूद रहा। इस दृश्य को देखकर हैरान रह गया। पीपुल्स डेली चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ज्यांग्सू प्रांत में घटित हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उस शख्स की उंगली मेट्रो की दरवाजे के बीच फंसा गया। इसके कारण वह ट्रेन के साथ दौड़ने लगा। इसे देखकर वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने शोर मचाकर ड्राइवर को संकेत देने की भी कोशिश की ताकि मेट्रो को रोका जा सके। काफी मशक्कत के बाद वह शख्स अपना हाथ निकालने में कामयाब रहता है।
रेलवे स्टाफ का कहना है कि वह शख्स गलत ट्रेन में चढ़ गया, तभी बाहर निकलने के दौरान उसकी उंगली मेट्रो के दरवाजों के बीच फंस गई। इतने में ट्रेन ने चल पड़ी और उसे ट्रेन के साथ भागना पड़ा। इस घटना के सोशल मीडिया पर सामने आने के लोगों ने घटना की आलोचना की और कहा कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए तंत्र होना चाहिए। फेसबुक डा सू नाम के शख्स ने लिखा कि ट्रेन में एक अलर्ट सिस्टम होना चाहिए ताकि जब तक ट्रेन के दरवाजे पूरी तरह से बंद न हो जाए तब तक मेट्रो आगे न बढ़े। एक अन्य शख्स ने लिखा- वह शख्स खुशकिस्मत है कि गंभीर चोंटे आने से पहले वह अपनी उंगली निकालने में कामयाब रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=M3CRUwkUH_E
