मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद से आए दिन हत्या और अपहरण की घटनाएं इस नॉर्थ ईस्ट राज्य से सामने आ रही हैं। इन घटनाओं की वजह से राज्य में शांति स्थापित करने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। इस बीच मणिपुर के एक एमएमए फाइटर ने राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी अपील की है। मणिपुर के मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ी चुंगरेंग कोरियन ने पीएम मोदी से खास अपील की है।

‘प्लीज मोदी जी मणिपुर आ जाइए’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चुंगरेंग ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह एक बार मणिपुर का दौरा जरूर कर लें ताकि उन्हें राज्य के हालात के बारे में पता चल जाए। चुंगरेंग ने वायरल वीडियो में कहा है, “मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि मणिपुर में पिछले 1 साल से हिंसा हो रही है, लोग मर रहे हैं। राहत शिविरों में खाने-पीने की कमी है। हमारे बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे। हम भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। मोदी जी आप एक बार मणिपुर का दौरा कर लीजिए और जल्द से जल्द हमारी सहायता कीजिए। प्लीज।”

विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

ट्विटर पर इस वीडियो को विपक्षी पार्टियों ने भी शेयर कर केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस खिलाड़ी के बयान को कोट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि काश PM मोदी मणिपुर का दर्द समझ पाते। काश वो मणिपुर जाते।

कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 1 साल हो गये, मणिपुर में हिंसा जारी है। लोग मर रहे हैं। एक बार मणिपुर में विजिट कर लें मोदी जी, यहाँ हमें शांति चाहिए। पार्टी ने कहा है खिलाड़ी जीत पर भी दुख में रो रहा है, देश का ये हाल कर दिया है Modi ने।