बाजार में खाने-पीने की कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें अगर बनता हुआ या तैयार होते हुए देख लिया जाए तो हम शायद उसे खाना-पीना छोड़ देंगे और सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ऐसी चीजें वायरल हो ही जाती हैं। कुछ समय पहले सोया चाप बनने का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसके बाद कई लोगों को सोया चाप से घिन्न हो गई थी। अब ऐसा ही एक वीडियो मैंगो जूस का वायरल है जिसमें ये दिखाया गया है कि टेट्रा पैक में आने वाला मैंगो जूस कैसे तैयार होता है?

बिना आम डाले बना दिया मैंगो जूस?

इंस्टाग्राम पर YOUR BROWN ASMR नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टेट्रा पैक जूस को एक प्लांट में तैयार किया जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पीले रंग के लिक्विड को एक बड़े से मिक्सर में डाला जाता है। यह लिक्विड आम का तो नजर नहीं आ रहा। इसके बाद इसमें लाल और ऑरेंज फूड कलर, चीनी की चाश्नी और दूसरे केमिकल्स मिलाए जाते हैं और आखिर में इसे टेट्रा पैकेट में पैक कर दिया जाता है।

लोग हैरान हैं वीडियो देखकर

वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं कि वाकई इस तरीके से ही टेट्रा पैक के मैंगो जूस को तैयार किया जाता है। क्या वाकई उसमें इतने केमिकल्स और नकली चीजें एड की जाती हैं। वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है- मैं सोशल मीडिया के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि ऐसी चीजें हम तक पहुंच जाती हैं, मैंने बहुत सी ऐसी चीजों को खाना-पीना बंद कर दिया है जो स्वादिष्ट लगती हैं फिर भले ही वह पैकेट वाला जूस या ड्रिंक ही क्यों न हो।

एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि इस जूस में मैंगो पल्प कहां हैं? एक और यूजर ने कहा है कि इस कंपनी को तुरंत बंद कर देना चाहिए। सबका सब नाटक करके वीडियो बनाते रहते हैं। एक और यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों को बिना तंबाकू खाए ही कैंसर हो जाएगा। यह पैकेट कैंसर है।