कर्नाटक के मंगलुरु में एक रिजॉर्ट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां इंजीनियरिंग की 3 छात्राएं एक रिजॉर्ट में चिल करने गईं थीं। तीनों से सोचा था कि वे वहां खूब एंजॉय करेंगी, रिलैक्स करेंगी। हालांकि वहां कुछ ऐसा हुआ जिसपर किसी को यकीन कर पाना मुश्लिक है। असल में तीनों छात्राओं की वहां मौत हो गई। यह गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए भी पहेली बन गई थी, क्योंकि तीनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, उनकी हत्या नहीं की गई थी। हालांकि उन्होंने अपने बिताए हुए पलों को मोबाइल में रिकॉर्ड किया, उसे देखते ही पुलिस भी सन्न रह गई।

दरअसल, रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में एक छात्रा नहाने उतरी थी, हालांकि वह डूबने लगी थी। उसे तैरना नहीं आता था। इसके बाद इसे दूसरी छात्रा ने देखा वह उसे बचाने के लिए स्वीमिंग पूल में गई लेकिन वह भी डूबने लगी इसके बाद तीसरी छात्रा भी बिना कुछ सोचे समझे पूल में कूद गई। इस तरह तीनों की स्वीमिंग पूल में ही मौत हो गई। तीनों को तैरना नहीं आता था मगर सभी को हैरानी इसी बात की थी कि भला स्वीमिंग पूल में कौन डूबकर मरता है। छात्रा ने वीडियो शूट करने के लिए अपना मोबाइल रिकॉर्ड पर लगाया था, इसमें वहां जो कुछ भी हुआ वह कैद हो गया। पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो रिकॉर्डिंग मिली, इसके बाद पुलिस वालों ने जो कुछ देखा उनके भी होश उड़ गए।

रिजॉर्ट का मालिक हुआ गिरफ्तार

कर्नाटक के मंगलुरु में एक रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं की डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को रिजॉर्ट के मालिक और उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि इंजीनियरिंग की तीनों छात्राएं 16 नवंबर को मंगलुरु पहुंची थीं और तीनों उल्लाल थाना क्षेत्र के सोमेश्वर गांव में सी-बीच पर स्थित वज्को रिजॉर्ट में ठहरी थीं।

उन्होंने आगे बताया कि रविवार को सुबह लगभग 10 बजे उनमें से एक छात्रा स्वीमिंग पूल में नहाने गई, लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगने और तैरना नहीं जानने के कारण वह पानी में डूबने लगी। अपनी दोस्त को डूबते देख दूसरी छात्रा उसे बचाने के लिए पानी में कूदी लेकिन वह भी डूबने लगी, जिसके बाद उन दोनों को बचाने की कोशिश में तीसरी छात्रा भी स्वीमिंग पूल में कूद गई।

मोबाइल रिकॉर्डिंग से हुआ मौत का खुलासा

पुलिस आयुक्त ने बताया कि हादसे में तीनों छात्राओं की मौत हो गई। तीनों मैसूरु की रहने वाली थीं। उन्होंने बताया कि घटना के समय कोई प्रशिक्षक या ‘लाइफ गार्ड’ वहां मौजूद नहीं था और रिजॉर्ट के कर्मचारियों को जब तक घटना की जानकारी मिलती तब तक तीनों छात्राओं की मौत हो चुकी थी। अग्रवाल ने बताया कि तीनों ही छात्राओं को तैरना नहीं आता था और स्वीमिंग पूल में उतरने से पहले उन्होंने वहां अपना मोबाइल रिकॉर्डिंग के लिए रखा था जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया और आज रिजॉर्ट के मालिक मनोहर और प्रबंधक भरत को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके साथ ही रिजॉर्ट के ‘ट्रेड लाइसेंस’ को रद्द कर उसे ‘बंद’ कर दिया गया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि तीनों छात्राओं के शव सोमवार को परिजनों को सौंप दिए गए। छात्राओं की पहचान कीर्तिना एन (21), निशिता एम डी (21) और पार्वती एस (20) के रूप में हुई है।