भारत के अलग अलग हिस्सों में सापों को लेकर अलग अलग मान्यताएं हैं, हिंदू मान्यता में सांप को पवित्र और पूजनीय भी माना जाता है। कहीं इन्हें वर्षा ऋतु और उर्वरता का प्रतीक तो कहीं पूर्वजों की आत्मा तक का प्रतीक माना जाता है। लेकिन सच तो ये है कि सांपों को लेकर इतनी कहानियां और मान्यताएं होने के बावजूद इंसान और सर्पों के बीच हमेशा बैर भाव ही रहा है। आमतौर पर सांपों की फुफकार सुनकर हर कोई सहम जाता है और उससे छुटकारा पाने के लिए उस पर हमला कर बैठता है। सांप की जान लेने के बाद ही आदमी का डर खत्म होता है।
जरा सोचिए आप किसी बाग बगीचे के बीच से होकर गुजरने वाले कच्चे रास्ते पर अपनी ही धुन में मस्त चलते जा रहे हैं। तभी अचानक आपके पैरों के नीचे कोई हलचल महसूस होती है, कुछ गुदगुदी सी होती है। अब आपकी नजर जब नीचे अपने पैरों की ओर पड़ता है तो आप पाते हैं कि एक मोटा ब्लैक कोबरा (जहरीला सांप) आपके पैरों के बीच से गुजर रहा है। आपको कैसा लगेगा? सोशल मीडिया में आजकल एक वीडियो खूब शेयर हो रही है। इस वीडिया में ऐसा ही कुछ हुआ इस आदमी के साथ, जब वो अपने हाथ में पानी का डब्बा लेकर अपनी ही धुन में चल रहा था तभी एक बड़ा सा मोटा काला सांप उसके पैरों के नीचे आ गया, फिर क्या था उसे अचानक झटका सा लगा और वो सांप के ऊपर ही गिर पड़ा। उसके बाद जो नजारा दिखा वो काफी फनी लेकिन डरावना है। इस वीडियो में आप खुद देखें पूरा वाकया।
वीडियो: जब सड़क पर बेफिक्र चल रहे शख्स के पैरों के नीचे आ गया ब्लैक कोबरा
https://youtu.be/NPmDcEulfIM
ये तो रही डर की बात लेकिन सांप का जहर बहुत काम की चीज है। जर्मनी में हैम्बर्ग के पास उटरसन में यूरोप का सबसे बड़ा स्नेक फार्म है और यहां रोजाना करीब 1,500 सांपों का जहर निकाला जाता है। सांप का जहर सांप का जहर दवा का काम करता है। इससे हाइपरटेंशन का इलाज होता है और सांप के डसने के बाद उसके एंटीडोट के रूप में सांप के ही जहर का इस्तेमाल होता है। चीन के खानपान में सांपों की बड़ी मांग है, जहां वे विशेष मेनू का हिस्सा होते हैं। वहीं, हांगकांग में सांप का सूप खूब पसंद किया जाता है।