हर तरह के जुगाड़ के मामले में भारतीय हमेशा आगे रहते हैं। किसी भी तरह की समस्या को छोटे से जुगाड़ से आसानी से दूर करने की कला भारतीयों के अंदर ही है। अभी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है और कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड का सितम चाहे कितना भी बड़ जाए, लेकिन रोजमर्रा के काम तो करने ही होते हैं। ठंड के मौसम में बाइक चलाना सबसे मुश्किम काम है। हेलमेट पहनने और मोटी जैकेट पहनने के बाद भी बाइक पर ठंड नहीं रूकती। ऐसे में इस समस्या का समाधान एक देसी जुगाड़ से निकाल लिया गया है।

ठंड से बचने का देसी जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा जिसमें एक युवक बाइक पर ठंड से बचने का यह देसी जुगाड़ साथ में लेकर चल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कंबल ओढ़कर बाइक चला रहा है और उसने हेलमेट की जगह उसने प्लास्टिक की ही बाल्टी से मुंह ढक लिया। बाल्टी में युवक ने दो छेद किए हैं जिससे कि सामने का सबकुछ नजर आ सके।

80 की स्पीड वाली सड़क पर 250 की रफ्तार में दौड़ाई लैंबॉर्गिनी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब्त की गाड़ी

वीडियो को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को oc_.alpha.sp नाम के यूजर ने 16 दिसंबर को पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। इस वीडियो को 50 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। ठंड से बचने का यह तरीका लोगों को खूब पसंद आया है। यह क्लिप इंटरनेट पर छा गया है। ठंड से लड़ने का मजेदार और अनोखा देसी तरीका सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एक ही बात कह रहे हैं कि हर तरह की समस्या का समाधान निकालने में हम भारतीय हमेशा आगे रहते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो