Snake Catching Viral Video: सांप… ये नाम सुनते ही इंसान भागने को तैयार हो जाता है। ये जीव ही ऐसा है। आमतौर पर सभी इस जहरीले जीव से डरते हैं। सांप जहरीला ना भी हो तो उसे देखने मात्र से भी इंसान डरकर भागने लगता है। हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सांप से खेलने में, उनसे पंगे लेने में मजा आता है। कुछ लोग तो Snake Catcher का पेशा ही चुन लेते हैं। जबकि कई लोग पेशेवर नहीं होने के बावजूद सांप पकड़ने में माहिर होते हैं।
शख्स पाइप के सहारे जहरीले सांप को पकड़ता है
ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स बड़ी चतुराई से फन फैलाए बैठे नाग को रेस्क्यू करता दिख रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए 22 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स पाइप के सहारे जहरीले सांप को पकड़ लेता है।
यह भी पढ़ें – कट गया हाथ तो बंदर ने सीख लिया दोनों पैरों पर चलना, Viral Video देख यूजर्स बोले – अरे ये तो इंसान की तरह…
वीडियो में दिखाया गया है कि रेत पर एक नाग फन फैलाए बैठा हुआ है। तभी शख्स आम तौर पर पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पाइप लेकर आता है और सांप की सिर के पास उसे लगा देता है। सांप धीरे-धीरे पाइप के रास्ते अंदर आना शुरू करता है और आखिरकार पाइप की दूसरी छोर पर अटैच झोले में समा जाता है।
यह भी पढ़ें – जब नागराज को बंदर ने बना ली गले की माला, वायरल वीडियो देख हैरान हैं लोग
स्नेक कैचिंग के इस वीडियो ने हजारों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। जबकि इसे करीब 2.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “सांप पकड़ने का तरीका सच में बहुत ही दिलचस्प और खतरनाक हो सकता है, और इसे करने के लिए न केवल विशेष कौशल, बल्कि बहुत अधिक हिम्मत की भी आवश्यकता होती है। कुछ लोग इस काम को पेशेवर रूप से करते हैं और सांप पकड़ने के लिए खास तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं।”
सांप पकड़ने में सटीकता और धैर्य की जरूरत
दूसरे यूजर ने लिखा, “सांप पकड़ने में सटीकता और धैर्य दोनों की जरूरत होती है, और बिना हिम्मत के ऐसा करना सच में चुनौतीपूर्ण हो सकता है! ये काम सिर्फ बहादुरी ही नहीं, बल्कि समझदारी भी मांगता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सांप पकड़ने का यह हुनर सिर्फ देखने में रोमांचक लगता है, लेकिन इसके लिए अभ्यास और सावधानी बेहद जरूरी हैं।”
और भी मजेदार और ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…