हम सभी जानते हैं कि पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना मना है। इस नियम के बारे में सभी को जानकारी है लेकिन इसका पालन कितने लोग करते हैं इस बात से हम लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। कई बार लोग पब्लिक प्लेस पर सिगरेट सुलगा लेते हैं लेकिन उन्हें रोकने की हिम्मत कोई नहीं करता। क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है ? अगर कोई शख्स आपके सामने पब्लिक प्लेस पर सिगरेट जलाता है तो क्या आप उसे रोकेंगे ? इसी सवाल के जवाब की खोज में कुछ लोगों ने पब्लिक प्लेस पर एक एक्सपेरिमेंट किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट युट्यूब पर क्रेजी इंडियन्स नाम के अकाउंट का बनाया हुआ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी सिगरेट पीकर धुंआ एक छोटे बच्चे के मुंह पर छोड़ने की ऐक्टिंग कर रहा है। जिस महिला की गोद में बच्चे की डमी है वह सिगरेट पीने वाले को कुछ नहीं कहती और इंतजार करती है कि आस-पास मौजूद लोगों में से कोई रिऐक्ट करे।

वीडियो: 500, 1000 के नोट बदलवाने हैं? लोगों के पास आ रहीं ऐसी फ्रॉड काल्‍स

तभी लोगों की तरफ से एक पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिलता है। बस स्टॉप पर मौजूद कुछ लोग सिगरेट पीने वाले को टोकना शुरु कर देते हैं। कई बार स्थिति झगड़ा हो जाने तक बन जाती है और फिर दोनों लोगों को जानकारी देनी पड़ती है कि सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट था। यह फुटेज युट्यूब पर 6 नवंबर को डाला गया था और इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=V44BRqaJtP4