दुबई में पेट के कैंसर से पीड़ित एक शख्स ने अंतिम बार चिकेन बिरयानी खाने की इच्छा जताई। अस्पताल में ही इस शख्स की इच्छा पूरी की गई और उसके बाद उसका एक जटिल ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर इस शख्स का पेट निकाल दिया। खलीज टाइम्स के मुताबिक पेशे से इंजीनियर गुलाम अब्बास को पिछले कुछ दिनों से लगातार उल्टियां हो रही थीं। अब्बास का वजन भी अचानक कुछ दिनों से काफी कम हो गया था। अब्बास अपना इलाज कराने राशीद अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अब्बास को तुरंत जरूरी टेस्ट कराने की सलाह दी। टेस्ट रिपोर्ट में चिकित्सकों ने पाया कि अब्बास के पेट में बड़ा ट्यूमर है।

अब्बास स्टेज 3 के कैंसर से पीड़ित थे। डॉक्टरों ने अब्बास को तत्काल ऑपरेशन की सलाह देते हुए कहा कि ट्यूमर से ग्रसित उनके पेट के बड़े हिस्से को काट कर निकालना होगा। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अब अपनी पूरी जिंदगी बिना पेट के ही गुजारनी होगी। डॉक्टरों की यह बात सुनकर अब्बास एक बार तो थोड़ा चिंतित भी हो गए। अब्बास ने डॉक्टरों से कहा कि सर्जरी से पहले वो अंतिम बार चिकेन बिरयानी खाना चाहते हैं। डॉक्टरों ने अब्बास को इसकी अनुमति दे दी। जिसके बाद अब्बास की पत्नी ने घर पर अपने पति के लिए चिकेन बिरयानी बनाया और अस्पताल में ही उन्होंने चिकेन बिरयानी खाया।

दो बच्चों के पिता अब्बास ने वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा ‘पेट हटाने का फैसला परेशान करने वाला था…लेकिन यह मेरी जिंदगी के लिए जरूरी भी था…मैं यह नहीं चाहता था कि मेरे बच्चे बिना अपने पिता के बड़े हों…मैं उनके अचिवमेंट को देखने चाहता हूं, उन्हें हंसते और लड़ते भी देखना चाहता हूं।’ अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अली खम्मास ने वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं में इस तरह के कैंसर काफी खतरनाक होते हैं।

डॉक्टर के मुताबिक इस तरह के मामले में total gastrectomy की जरूरत पड़ती है। डॉक्टर अली खम्मास का कहना है कि दुबई में यह इस तरह का पहला ऑपरेशन था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अब्बास का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया और उनके पेट से ट्यूमर निकाल दिया। फिलहाल अब्बास दुबई के अस्पताल में केमोथेरेपी करवा रहे हैं।