सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का पुलिस वैन के अंदर बीयर पीता नजर आ रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को @gopimaniar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और दावा किया गया है कि यह वीडियो गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट का है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “गुजरात में कहने के लिए दारुबंदी। पुलिस की गाडी में दारु पीता वीडियो हुआ वायरल।” बता दें कि गुजरात में लंबे समय से शराबबंदी लागू है।

नियमों पर उठ रहे सवाल

वीडियो को देखकर यह पता चलता है कि यह एक इंस्टाग्राम रील है, क्योंकि वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक है और वीडियो पर साबरमती रिवर फ्रंट का लोकेशन वॉटरमार्क है। इस वीडियो ने राज्य में शराबबंदी लागू नियमों पर सवाल उठा दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के के हाथ में बीयर की कई सारी कैन हैं और वह बीयर की कैन को चूमता हुआ दिखाई देता है। साथ ही बीयर को पीता भी दिख रहा है।

लोगों ने की एक्शन की मांग

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी है। इस वीडियो को ट्विटर के अलावा कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया जिससे कि यह वायरल हो गया। लोग अब वीडियो बनाने वाले लड़के और बीयर पीते लड़के के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। लोगों के द्वारा शराबबंदी के नियमों का उल्लंघन करने और कानून को हाथ लेने का आरोप लग रहा है।

गुजरात में कब से लागू है शराबबंदी

बता दें कि गुजरात ऐसा राज्य है जहां लंबे समय से शराबबंदी लागू है। 1960 में महाराष्ट्र से अलग होकर नया राज्य बना गुजरात तभी से शराबबंदी का पालन कर रहा है। हालांकि राज्य में पर्यटन और बिजनेस के लिए आने-जाने वोलों के लिए शराब परोसे जाने के इंतजाम हैं जो कि सीमिय संख्या में हैं।