एक दिन आपको पता चले की आप 15 सालों से अपने पड़ोसी के बिजली का बिल चुका रहे हैं तो? शायद आपका भी माथा ठनक जाए। असल में कैलिफ़ोर्निया के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। शख्स के बिजली का बिल दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा था। उसने बिजली का बिल बचाने के तमाम उपाय अपनाए मगर कुछ फायदा नहीं हुआ। उसने घर के इलेक्ट्रानिक उपरकरण बंद भी कर दिए फिर भी मीटर चल रहा था, उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे संभव है। उसने घर की मेन सप्लाई भी बंद कर दी फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर में उसने जांच कराने का फैसला लिया और जब सच का पता चला तो हैरान रह गए।
दरअसल, कैलिफ़ोर्निया में का शख्स इस समय हैरान रह गया जब उसे पता चला कि वह 15 साल से अपने पड़ोसी के बिजली बिल चुका रहा है। पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक (पीजी एंड ई) नामक कंपनी के ग्राहक केन विल्सन 2006 से वेकविले में एक अपार्टमेंट में अकेले रह रहे हैं।
बिजली के बिल को कम करने के लिए कई उपाय किए मगर कोई फायदा नहीं हुआ
उन्होंने नोटिस किया कि उनके बिजली का बिल बढ़ रहा था। उन्होंने अपनी खपत पर रोक लगाने के लिए कई उपाय किए। फिर भी उनका बिजला का बिल अधिक आता रहा। उन्होंने मामले की जांच कराने का फैसला किया। एबीसी न्यूज के अनुसार, विल्सन ने बिजली के उपयोग को ट्रैक के लिए उपकरण खरीदा और पाया कि घर की मेन सप्लाई बंद होने पर भी उनका बिजली मीटर चल रहा था।
विल्सन ने एबीसी न्यूज को बताया, “अपने मेन सप्लाई को बंद करने के बाद भी मैं मीटर चेक करने के लिए घर के बाहर कई बार गया देखा कि वह चल रहा था। इसके बाद विल्सन ने डिस्कॉम से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने मीटर चेक करने के लिए एक कर्मचारी को उनके अपार्टमेंट में भेजा। कंपनी की जांच में पता चला कि विल्सन 2009 से अपने पड़ोसी के बिजली बिल भर रहे थे।
कर्मचारी ने एबीसी न्यूज को बताया, “हमारी शुरुआती जांच में पाया गया है कि ग्राहक के अपार्टमेंट के मीटर नंबर को 2009 से दूसरे अपार्टमेंट का बिल भेजा जा रहा था।” द गार्जियन के अनुसार, विल्सन अभी भी अपने पड़ोसी के बिल का भुगतान कर रहे हैं क्योंकि कंपनी ने कहा है कि इस गलती को अगले बिलिंग साइकिल में ही ठीक किया जा सकता है। तो अगर आपके भी घर के बिजली का बिल अधिक आ रहा है तो आपको विभाग से संपर्क करने की जरुरत है।