Funny Instagram Reels: कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें डांस करना खूब पसंद होता है। वे डांस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बस मौका मिलने की देर होती है और वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सबसे तारीफ हासिल कर लेते हैं। हालांकि, कई बार उम्र हो जाने की वजह से वो डांस करना छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ लोग उम्र हो जाने के बावजूद डांस करने का सिलसिला जारी रखते हैं।
यूजर्स ने शख्स की जमकर तारीफ की
सोशल मीडिया पर इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक आधी उम्र का शख्स धांसू डांस करते दिख रहे हैं। उनको डांस करता देख आस पास के लोग हैरान दिख रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो देख यूजर्स भी उनके जबरदस्त फैन हो गए हैं। उन्होंने कमेंट सेक्शन में शख्स की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें – VIDEO: ये बंदरिया तो गज़ब है! संभालती है घर, मालकीन का रसोई में बंटाती है हाथ, बर्तन भी धोती है
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कीर्तन चल रहा है। तभी धोती-कुर्ता पहने एक आधी उम्र के शख्स आते हैं और डांस करते-करते घुलाटी मारते हैं। फिर खड़े होकर वो तालियां बजाते हुए ठुमके लगाने लगते हैं। ये देख नीचे जमीन पर बैठी महिलाएं मुस्कुराने लगती हैं। वे तालियां बजाकर शख्स का उत्साह बढ़ाते दिखाई देती हैं। जबकि कुछ अपने मोबाइल के कैमरे से उनका वीडियो बनाते दिखती हैं।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। तीन लाख से अधिक लोगों को वीडियो को लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “इसकी मस्ती जिंदा है तभी तो उसकी हस्ती जिंदा है।” दूसरे ने लिखा, “कोई है क्या टक्कर में ताऊ के?”
यह भी पढ़ें – ‘मैं आपसे बहुत…’, महिला श्रद्धालु ने कही ऐसी बात, शर्म से लाल हो गए अनिरुद्धाचार्य, फिर ऐसे किया रिएक्ट
तीसरे यूजर ने लिखा, “यशु की बल्ले बल्ले पर फेक डांस करने से तो बेहतर। कम से कम दिल से नाच रहे हैं वो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दादा को सलाम करता हूं। ये सबूत है फिटनेस का।”