कई बार इंसान का हुनर ही उसके लिए नुकसानदायक साबित हो जाता है। ओडिशा में घटी एक घटना में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल सांप पकड़ने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान जाते-जाते बची क्योंकि उस युवक को सांप ने डस लिया। जिसके बाद पीड़ित युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किसी तरह उसकी जान बचायी। यह घटना ओडिशा के कोरापुट जिले के सुनाबेडा इलाके में घटी। दरअसल एक रिहायशी इलाके में एक जहरीला सांप निकल आया। इस पर सुकुमार महानादिया नामक युवक ने उस जहरीले सांप को पकड़ने की कोशिश की।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुकुमार एक हाथ में सांप की पूंछ पकड़कर दूसरे हाथ में एक छड़ी की मदद से सांप को काबू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सांप काफी कोशिशों के बाद भी सुकुमार के काबू में नहीं आ रहा था। सुकुमार सांप को एक बोरे में डालने का प्रयास कर रहा था। जब सांप सुकुमार के काबू में नहीं आया तो उसने सांप को पूंछ से छोड़कर सिर से पकड़ने की कोशिश की। युवक ने सांप को जमीन पर छोड़कर छड़ी से उसका सिर दबाया और जैसे ही उसे सिर से पकड़ने की कोशिश की, सांप ने सुकुमार के हाथ पर काट लिया। सांप के काटते ही सुकुमार तुरंत अस्पताल के लिए भागा, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान तो बचा ली, लेकिन सांप के काटने से सुकुमार का हाथ में काफी सूजन आ गई है और उसके हाथ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वहीं सुकुमार को डसने के बाद सांप नजदीक के ही एक होटल में घुस गया। इसके बाद सांप पकड़ने की हेल्पलाइन पर फोन कर सांप पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया। जिसके बाद इस टीम के एक सदस्य ने सांप को होटल से पकड़ा और बाद में इस सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वहीं युवक को सांप द्वारा डसने की घटना कैमरे में कैद हो गई, जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है।