वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर नाराज शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड से कुछ बातचीत की और जवाब मिलते ही उस पर थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
वीडियो वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रोमा अपर्टमेंट का बताया जा रहा है। किसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और शख्स के बीच बहस हो गई। शख्स ने गालियों की बौछार करते हुए सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि किसी ने इसका वीडियो बना लिया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर भी लोग भड़क उठे।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘कमजोर पर ताकत दिखाना बहुत आसान होता है। बस सवाल एक ही है क्या ये सलूक ये आदमी किसी ताकतवर से कर सकता है, जवाब सबको पता है।’ मनीष ने लिखा, ‘नोएडा होता तो सारे गार्ड मिलकर साहब की खातिरदारी कर देते।’ हिमांशु ने लिखा, ‘कंटाप का जवाब गार्ड भी दे सकता था पर शायद परिवार की ज़िम्मेदारी ने खुले हाथों को भी बांध रखा है।’
शिवम् ने लिखा, ‘एक सिक्योरिटी गार्ड को अपना कर्तव्य निभाना पड़ा महंगा, नया व्यक्ति होने के अंदेसे से परिचय पूछने पर मां-बहन की गंदी गालियां और थप्पड़ खाना पड़ गया।’ ज्ञानेंद्र ने लिखा, ‘धिक्कार है, एक कमजोर पर हाथ उठाकर बहादुरी जता रहा है ये कायर!’ एक ने लिखा, ‘अब उत्तर प्रदेश पुलिस को इस कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसे लोगों की जगह जेल में होनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इस सोसाइटी में एक चोरी की घटना हुई थी, जिसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए थे। सुरक्षाकर्मियों को कड़ाई से ड्यूटी करने के लिए कहा था। ऐसे अब एक सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की घटना से यह सोसाइटी चर्चाओं में है।