महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को एक बयान के बाद सोशल मीडिया खूब ट्रोल किया। इससे तानाजी सावंत काफी नाराज दिखे और मीडिया पर भड़क गये. बता दें कि पुणे में दवाई आपूर्ति करने वाली सरकार की ‘हाफकिन संस्थान’ को कथित रूप से उन्होंने व्यक्ति बता दिया था। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि उन्होंने ‘हाफकिन संस्थान’ को लेकर ऐसा बयान नहीं दिया है।
मीडिया पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री
ताना जी सावंत से उन्हें ट्रोल किए जाने और पुराने बयान के बारे में सवाल पूछा गया तो वह भड़क गये और मीडिया पर ही बरस पड़े। सावंत ने कहा कि “क्या मैं पागल हूं? क्या मैं ये बातें नहीं समझता? मुझे सबूत दो जहां मैंने कहा कि हाफकिन एक व्यक्ति है। क्या है ये सोशल मीडिया ट्रोलिंग? अगर मैंने वास्तव में हाफकिन को एक व्यक्ति बताया है तो मैं अभी इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।
“क्या मैं एक अनपढ़ मंत्री दिखता हूं”
ट्रोलिंग से नाराज तानाजी सावंत ने इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए पत्रकारों से कहा कि आप, मीडिया, इस सरकार के बनने से खुश नहीं हैं। क्या आप मेरी योग्यता जानते हैं? मैं हर समय एक मेधावी छात्र रहा हूं। मैंने डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएशन और यहां तक कि डॉक्टरेट भी किया है। इंटरनेट पर सर्च करें और देखें कि मैं कितने संस्थान चलाता हूं, कितनी फैक्ट्रियां चलाता हूं और कितने लोगों को रोजगार देता हूं। मेरे अधीन 250 से अधिक पीएचडी धारक काम करते हैं। क्या मैं आप सभी को एक अनपढ़ मंत्री की तरह दिखता हूं?”
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब तानाजी सावंत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले उनके एक कार्यक्रम का शेड्यूल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें बताया गया था कि वो अपने निजी कार्यालय से घर और फिर वहां से वापस चले जाएंगे। इस शेड्यूल को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जब ट्रोल किया गया तो उनकी ऑफिस की तरफ से नया शेड्यूल जारी किया गया था।
बता दें कि तानाजी सावंत जब सोलापुर के अस्पताल का दौरा करने पहुंचे तो उनका शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और विरोध में नारेबाजी भी की। खबर तो यह भी है कि कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। तानाजी सावंत जब से स्वास्थ्य मंत्री बने हैं तब से ही वह लगातार अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।