भारतीय जनता पार्टी के नेता देश में पांच राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो वहीं महाराष्ट्र के नेता पार्टियां करने में व्यस्त हैं। अपने आपके चाल, चरित्र की पार्टी के सदस्य कहने वाले भाजपा नेताओ ने भाजपा कार्यलय में डांस किया। महाराष्ट्र में कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड के पुराने गाने पर भाजपा कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं । इस वीडियो पर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि ये जश्न भाजपा कार्यलय में मनाया गया । इस वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष और महिलाएं डांस कर रहे हैं। ”महाराष्ट्र टुडे” की एक रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो भाजपा सदस्य सोनेया नाइक के जन्मदिन समारोह की हैं। जब इस वीडियो की जानकारी भाजपा के शीर्ष नेताओ को हुई तो पांच नेताओं का इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। इस वीडियो को इंटरनेट पर अगल- अलग शीर्षक लगाकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के बारे में एक यूजर ने लिखा है कि संस्कारी डांस करना कोई भाजपा नेताओ से सीखे।
https://twitter.com/AlankarSawai/status/832237576501108736?ref_src=twsrc%5Etfw
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, संस्कृति के मामले में सबसे घटिया संघी ।
@AlankarSawai @FarahiShabina संस्कृति के मामले में सबसे घटिया संघी ।
— Brij Bhatia (@bhatiabrij51) February 17, 2017
इससे पहले मथुरा में केद्रीय मंत्री संजीव बालियान की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। चुनावी सभा में बार डांसर्स ने मंच पर फ़िल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। हालांकि जब मंच पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे तो इन लड़कियों को वहां से हटा दिया गया और शुरू हो गयी केंद्रीय मंत्री की जनसभाजिसके बाद खूब विवाद हुआ था विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनाव में मुद्दा बनाया।

