अक्सर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घूमते हुए पहुंच जाते हैं। इसके लिए अधिकतर लोग इंसानों को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक तेंदुआ एक गांव में दाखिल हो गया और घर के बाहर सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया। हालांकि कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि तेंदुआ भागने पर मजबूर हो गया।
महाराष्ट्र का वीडियो हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि वीडियो अहमदनगर के राहुरी तालुका के ग्रामीण इलाके का है। जहां रात में एक तेंदुआ शहर छोड़ गांव में दाखिल हो गया। वह एक घर के बाहर सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया लेकिन कुत्ते ने इतनी जोर से भौंकना शुरू कर दिया कि तेंदुआ डर गया। कुत्ते के भौंकने से तेंदुआ डरकर उसे छोड़ दिया और वहां से भाग गया।
घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फारेस्ट विभाग की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आज किसी तरह कुत्ता बच्चा गया तो कुछ ने कहा कि ये कुत्ता मौत को छू कर टक्क से वापस आ गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “तेंदुए के हमले के बाद कुत्ता कह रहा होगा कि कुछ नहीं बस हल्की सी खरोच आई है।” एक अन्य ने लिखा कि महाराष्ट्र में कुत्ते भी शेर हैं। केतन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “बाद में कुता दूसरे को फोन कर के बोला ‘आज तो मुझे भगवान दिख गये थे’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुत्ते को बाहर क्यों बांध रखा था भाई? कुत्ते को भी घर में रखा करो भाई।
@sidharthone नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि वीडियो को ‘माउंटेन ड्यू डर के आगे जीत है’ विज्ञापन की जगह बदल देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा, “कुत्ते को भौंकता देख, तेंदुए ने कहा होगा- भाई तू चुप हो जा, मैं तो किसी और काम से आया था।” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- “कुत्ते को बांध कर रखा गया है, क्या उसे मरने पर मजबूर करने के लिए बांधा गया है। किसी तरह वो बच गया, वरना उसकी जान जानी तय थी।