Mahakumbh Stampede Viral Video: ‘जो सोवत है सो खोवत है, जो जागत है सो पावत है… उठें और स्नान करें भगदड़ मच सकती है।’ महाकुंभ भगदड़ से पहले ही कमिश्नर ने लोगों को चेतावनी दे दी थी। रास्ते पर सोते हुए लोगों को उन्होंने जगाया और कहा कि आप यहां सोने नहीं आए हैं, आप सोए मत रहिए जग जाइए और फटाफट स्नान कर लीजिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी माइक लेकर जोर-जोर से अनाउंसमेंट कर रहे हैं। वे लोगों का आगाह कर रहे हैं चेतावनी दे रहे हैं।

Maha Kumbh Stampede: शख्स की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देती महिला का दर्दनाक Video Viral, ऐसा मंजर कोई न देखे

दरअसल, संगम में हुई भगदड़ से पहले प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने घाट के पहले सो रहे श्रृद्धालुओं को एनाउसमेंट के जरिए उठाने का काम किया था। जिसके बाद घाट पर सो रहे लोगों ने उठकर रास्ते को खाली कर दिया था। इसके बाद ही यह हादसा हुआ, गनीमत रही की सभी उठ गए थे नहीं तो मरने वालो की संख्या ज्यादा हो सकती थी।

कमिश्नर ने बचाई कई लोगों की जान, वरना मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी

बेकाबू हो रही भीड़ को देखकर कमिश्नर विजय विश्वास पंत को शायद पहले ही हादसे का अंदाजा हो गया था। इसीलिए वह लगातार अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं से अपील कर रहे थे कि वे घाटों पर न सोएं और जल्द से जगकर स्नान कर अपने घरों को लौट जाएं। घाटों पर सोने की वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया था। वे रास्ता खाली कराने के लिए लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे “सोये नहीं, उठें और स्नान करें, भगदड़ मच सकती है”।

वायरल वीडियो में वे श्रद्धालुओं से कहते नजर आ रहे हैं कि यहां सोते रहने से कोई फायदा नहीं है क्यों कि जो सोबत है, वो खोबत है.. इसीलिए उठो और स्नान करो, सुरक्षित रहो। वे कह रहे हैं कि और भी लोग आएंगे तो भगदड़ मचने की संभावना है, जो लोग पहले आ गए हैं उनको पहले स्नान करके चले जाना चाहिए। वे लगातार अपील कर रहे हैं कि जो पहले आ गए हैं वह सोये नहीं बल्कि उठें और जल्दी स्नान कर लें।

बैरिकेड तोड़ आगे निकली बेकाबू भीड़

भगदड़ से थोड़ी देर पहले का एक अन्य वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए पहुंचने वाले लोग बैरिकेड से कूदकर भागते दिखाई दे रहे हैं। मेला क्षेत्र के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू भीड़ ने बैरिकेड तोड़कर निकल रही है।