इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो भाजपा शासित मध्य प्रदेश के स्लीमनाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला नायब तहसीलदार और स्थानीय लोगों में जमीन बंटवारे को लेकर कहा सुनी होती हुई नजर आ रही है। वीडियो में कुछ युवक नायब तहसीलदार को बुरी तरह से धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि स्लीमनाबाद में रहना भूल जाओगी। दरअसल नायब तहसीलदार किसी जमीन विवाद को सुलझाने और बंटवारा कराने के लिए स्लीमनाबाद पहुंची थी जहां कुछ युवक इससे नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान एक शख्स खुद को राष्ट्रीय स्ंवयसेवक संघ का कार्यकर्ता बताते हुए कहता है, ‘हम दस सालों से यहां हैं और तुम एक साल से यहां हो…तुम हमारा बंटवारा कैसे करा सकती हो?’ इस दौरान खुद को संघ कार्यकर्ता बताने वाले शख्स से नायब तहसीलदार की तीखी नोकझोंक भी होती हुई नजर आ रही है। जिसपर नाराज संघ कार्यकर्ता कहता है संघ को वंग्घ कहने की जरूरत नहीं है वरना यहां नौकरी करना भूल जाओगे। शख्स आगे कहता है कि मैंने आपको फोन कर कहा था संघ का कार्यकर्ता बोल रहा हूं तब आपने हमें नेता बता दिया…संघ कार्यकर्ताओं को नेता बताने की आपकी हिम्मत कैसी हुई? नायब तहसीलदार से शख्स आगे कहता हुआ नजर आ रहा है, ‘चैलेंज करके जा रहा हूं, मैं आपको निपटा दूंगा। आप बचोगे नहीं’
बता दें कि वीडियो ‘कांग्रेस है तो एक देश है’ फेसबुक पेज ने अपनी वॉल पर शेयर किया है जिसे अबतक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 1700 से ज्यादा लोगों ने वीडियो अपनी वॉल पर शेयर किया है जबकि करीब 300 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं 28 लोगों ने वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं।
