टमाटर के दाम सुनकर लोग उससे दूर रहना ही उचित समझ रहे हैं। टमाटर आम लोगों के घरों से दूर हो चुका है। कई शहरों में टमाटर करीब 200 रुपए किलो बिक रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां टमाटर की वजह पति पत्नी के बीच में विवाद हो गया और पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। पति पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।
टमाटर को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि गांव में पति और पत्नी के बीच टमाटर को लेकर विवाद हो गया। संजीव कुमार वर्मा नाम के शख्स ने सब्जी में टमाटर क्या डाल दिया, उसकी जिन्दगी में तूफ़ान आ गया। पत्नी को यह बात इतनी नागवारा गुजरी कि वह नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई। जिससे पति परेशान हो रही है।
टमाटर की वजह घर छोड़ चली गई पत्नी, पुलिस तक पहुंचा मामला
बताया गया कि सजीव कुमार वर्मा एक ढाबा चलाते हैं और टिफिन सर्विस का काम करते हैं। हाल ही उन्होंने सब्जी में पत्नी से बिना पूछे टमाटर डाल दिया, इससे वह नाराज हो गई और घर छोड़कर चली गई है। पत्नी की तलाश में संजीव कुमार पुलिस थाने पहुंच गए और पत्नी को खोजने में मदद मांगने लगे। साथ ही संजीव ने कसम खाई है कि अब वह कभी टमाटर का इस्तेमाल ही नहीं करेंगे।
पति ने बताया कि मेरी पत्नी इस बात से नाराज है कि टमाटर इतने महंगे हैं और मैंने सब्जी में ज्यादा डाल दिए। मैंने उससे कहा भी कि दुकान पर तमाशा मत करो। यहां गाली-गलौज अच्छा नहीं लगता लेकिन वह नहीं मानी और बेटी को लेकर कहीं चली गई।
वहीं पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शिकायत मिली है कि पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए थे, जिससे पत्नी नाराज गई और कहीं चली गई। पत्नी को समझाया गया और वह जल्द ही वापस घर आ जायेगी।