मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्वीट कर सलाह दी है कि वह माफी मांगने के लिए एक लिस्ट बना लें। शिवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा- ”अरविंद जी, मेरी सलाह मानें तो एक लिस्ट बना लीजिए, बारी-बारी से सबसे माफी मांगने में आसानी होगी। या फिर, एक माफीनामा तैयार करवा लीजिए: “To whosoever it may concern” शिवराज सिंह चौहान की यह सलाह दरअसल अरविंद केजरीवाल के कई नेताओं से मानहानी के मुकदमे में माफी मांगने पर तंज के रूप में सामने आई है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से भी मांफी मांग ली है। केजरीवाल के माफी मांगने का सिलसिला अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद शुरू हुआ था। केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया के ड्रग्स के धंधे में लिप्त होने की बात कही थी, जिस पर मजीठिया ने उनके खिलाफ मानहानी का दावा ठोक दिया था।
अरविंद जी, मेरी सलाह माने तो एक लिस्ट बना लीजिए, बारी-बारी से सबसे माफ़ी माँगने में आसानी होगी। या फिर, एक माफ़ीनामा तैयार करवा लीजिए: “To whosoever it may concern”
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 19, 2018
2012 में अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सिंचाई मंत्री अजीत पवार के साथ साठगांठ करके विदर्भ के किसानों की जमीनें हड़पने और किसानों के पानी को उनकी कंपनियों में ले जाने के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाने से पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन की तरफ से भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी शामिल थे।
कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानी का दावा ठोका था। केजरीवाल ने पत्र लिखकर नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से पश्चाताप जताते हुए माफी मांगी है। केजरीवाल ने पत्र में लिखा- “मेरा आपसे निजी तौर पर कोई बैर नहीं है, मैं इसके लिए पश्चाताप करता हूं, चलिए इस घटना को पीछे छोड़ते हैं और अदालत की कार्यवाही बंद करते हैं।” खबरें हैं कि केजरीवाल के माफीनामे पर नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल मान गए हैं।
