मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। 3 दिसंबर को नतीजा सामने आएगा। अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं और दावे किए जा रहे हैं कि किसकी सरकार आएगी! हालांकि इसी बीच एक हलफनामा वायरल हो रहा है, जिसमें यह शर्त लगाई गई है कि किसकी सरकार आएगी।

वायरल हलफनामे के अनुसार, यह शर्त 22 नवंबर को लगाई गई। जिसमें बताया गया है कि धनीराम भलावी नाम के शख्स ने नीरज मालवीय नाम के शख्स के साथ इस बात का शर्त लगाया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार आने वाली है। धनीराम का कहना है कि अगर मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय, धनीराम को एक लाख रुपए देगा।

इस हलफनामे में इस बात का भी उल्लेख है कि यदि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती हैं तो धनीराम, नीरज मालवीय को शर्त के मुताबिक़ एक लाख रुपए देगा। एक एक लाख रुपए का चेक अमित पाण्डेय नाम के शख्स के पास जमा किया गया है। जो भी शर्त जीतेगा वह अमित पाण्डेय के पास जाकर एक लाख रुपए का चेक ले लेगा।

इस हलफनामे में पांच गवाहों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें अमित पाण्डेय, हरिओम सुर्यवंशी, प्रिंस साहू, दुर्गेश और मुकेश चौकसे का नाम लिखा गया है। हलफनामे पर धनीराम और नीरज के हस्ताक्षर हैं। यह हलफनामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हलफनामे की फोटो @meevkt ने X पर शेयर किया है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विशाल मिश्र ने लिखा, ‘शर्त की रकम पर जीएसटी नहीं लगेगा? टीडीएस भी 30% होगा।’ सूरज नाम के X यूजर ने लिखा, ‘धनीराम की कुंडली में धन प्राप्ति का योग है, इसलिए पूरी संभावना है कि वही विजयी होगा।’ एक ने लिखा, ‘यहां तो अलग ही लेवल का वर्ल्ड कप चल रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसे हम आसान भाषा में सट्टा भी कह सकते हैं, खुलेआम सट्टेबाजी हो रही है।’