मशहूर गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। शमी ने स्लीवलेस ड्रेस पहने पत्नी हसीन जहां के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसपर कुछ कट्टरपंथियों ने आपत्ति जताई थी। अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ”जो ड्रेस श्रीमती शमी ने पहली है, वह बेहद जहीन और संजीदा है। जिस किसी को भी इस से परेशानी है, वह दिमागी रूप से बीमार है।” शमी ने खुद भी पत्नी की फोटो पर भद्दे कमेंट करने वालो को जवाब दिया। उन्होंने धर्म और कपड़ों के आधार पर कमेंट करने वालों से कहा कि ‘जलते रहो।’ शमी ने टि्वटर और फेसबुक पर लिखा, ” वेरी गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है। जलते रहो…” लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने पत्नी हसीन जहां और बेटी को लेकर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ”ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि क्या करना है, क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए हम कितने अच्छे हैं।”
शमी ने 23 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ तस्वीर डाली थी। फोटो में हसीन स्लीवलेस गाउन पहने नजर आ रही थीं, जिसपर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट किया। कई ने इस्लाम का सम्मान करने, फेसबुक पर फोटो ना डालने, शर्म करने जैसे कमेंट भी किए। एक शख्स ने लिखा, ”भाई मैं आप से यही कहूंगा कि आप अपनी बीवी को इस्लामी तरीके से रखो। शमी भाई अल्लाह के लिए।”
The dress that Mrs Shami is wearing is extremely elegant and dignified . Any one who has any problem with it is sick in his mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 26, 2016
एक अन्य ने लिखा, ”आपकी वाइफ ने इतने बड़े गले की ड्रेस पहनी है आपको शर्म नहीं आई।” एक अन्य का कमेंट था, ”शमी तुम मुस्लिम हो अच्छी तरह जानते हो कि औरत को कैसे रखा जाता है। यह शोभा नहीं देता।”
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शमी का साथ दिया था। कैफ ने लिखा कि इस तरह के कमेंट करना बहुत शर्मनाक है। उन्होंने शमी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। कैफ ने लिखा, ”कमेंट बहुत शर्मनाक है। पूरी तरह से मोहम्मद शमी के साथ हूं। इस देश में कई बड़े मसले हैं। उम्मीद करता हूं कि लोगों को सद्बुद्धि आए।”
The comments are really really Shameful.
Support Mohammed Shami fully.
There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
मनोरंजन और खेल जगत की कई हस्तियों ने इस पूरे वाकये को गैर-जरूरी बताते हुए शमी के समर्थन में राय रखी है।
