Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के जंगलों में अभी भी आग धधक रही है, अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, कई जानवरों ने भी अपनी जान गंवाई है। अब इस अग्निकांड से काफी नुकसान हुआ है, कई लोग प्रभावित हैं, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं जो इस मुश्किल खड़ी में आंखें नम कर रहे हैं, जो यह सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि इंसानियत आज भी जिंदा है।

इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां पर एक कुत्ता पांच दिनों तक लॉस एंजिल्स की आग में फंसा हुआ था। वो अपने मालिक से जुदा हो चुका था। लेकिन पांच दिन बाद जैसे ही वो फिर अपने मालिक से मिला, वो रोने लगा, मालिक की आंखें भी नम दिखाई पड़ीं। वो चिल्लाता रहा, नाचता रहा और अब अपने कुत्ते को गले से लगाए रखा।

इस कुत्ते का नाम ओरियो (Oreo) है और उसके मालिक का नाम कैल्विन। बताया जा रहा है कि कैल्विन कई दिनों से ओरियो की तलाश कर रहा था। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि उसका ओरियो जिंदा बचा भी है या नहीं। लेकिन जब दोनों की दोबारा मुलाकात हुई, वो ऐसी रही कि भावनाओं को सैलाब आ गया। वायरल वीडियो में कैल्विन जोर-जोर से चिल्ला रहा है, वो बार-बार अपने कुत्ते का नाम ले रहा है, वो कहता सुनाई दे रहा है- You are alive my honey।

जंगलों में क्यों धधक रही आग?

कैलिफोर्निया केलॉस एंजेलिस में कैसे भड़की आग?

जंगलों में फैली ये आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार छाने लगा है। अब ये आग कई एकड़ में फैल गई है और कैलिफ़ॉर्निया के इतिहास में इसे सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।

हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची आग

आग फैल कर अब कैलिफ़ॉर्निया में हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। कई फ़िल्मी सितारों के घर भी इस आग में स्वाहा हो गए हैं। पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल के घर, प्रियंका चोपड़ा के घर भी पूरी तरह से स्वाहा हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…