अगर आप बाहर खाना खाने जा रहे हैं तो खाने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें क्योंकि आजकल रेस्ट्रों के खाने में कीड़े-मकोड़े की लगातार कई खबरें सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के फेमस रेस्टोरेंट का है। जहां एक परिवार पार्टी करने गया था। वहां उन्होंने खाने के लिए सांबर-डोसा ऑर्डर किया। जब फूड आया तो उन्होंने देखा कि सांभर में मरी हुई छिपकली तैर रही थी। खाने में छिपकली देखने के बाद परिवार का दिमाग खराब हो गया। गनीमत यह रहा कि परिवार के लोगों ने खाने से पहले मरी हुई छिपकली देख ली। वरना उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। इसके बाद वहां बवाल मच गया।
छिपकली का यह मामला खाद्य सुरक्षा विभाग तक भी पहुंच गया। इसके बाद रेस्टोरेंट में टीम पहुंची और सांबर, मसाला डोसा आदि का सैंपल लिया। अधिकारी, रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ अपर जिलाधिकारी की अदालत में वाद दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। घटना रविवार दोपहर का है। नीलम टाकीज के पास साउथ फ्यूजन नामक फेमस रेस्टोरेंट में परिवार के चार लोग गए थे।
तैर रही थी मरी हुई छिपकली
वे काउंटर पर गए और फूड ऑर्डर किया। जब खाना आया तो सांबर में छिपकली मरी हुई पड़ी मिली। मरी छिपकली को देखकर परिवार के लोगों ही हालत खऱाब हो गई। हंगामे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई, किसी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे कलियर से रेस्टोरेंट पहुंचे। उन्होंने कहा कि फोटो और वीडियो के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं रेस्ट्रों के मालिक ने कहा कि कस्मर ने कुछ गिरने की शिकायत की थी। बारिश में कीड़े-मकोड़े का खतरा रहता है। मामला फिलहाल शांत है।
बता दें कि छिपकली की कई प्रजातियां खतरनाक होती हैं। अगर कोई उसके अवशेष खा ले तो उसे उल्टी, चक्कर और जी मिचलाने आदि की परेशानी हो सकती है। ऐसे में मरीज को डॉक्टर के पास जाना चाहिए।