Dance Video: ऐसी जन रूपवा निहार ऐ बलम हमरा लाज लागे ला… इस भोजपुरी गाने पर एक बच्चे के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे की अदा देखकर लोग हैरान है, उसके चेहरे के भाव देखने लायक हैं। बच्चे का शानदार डांस देखने के बाद लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। बच्चे के इस डांस को 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। बच्चे ने जिस तरह से इस गाने के एक-एक बोल के साथ एक-एक स्टेप डांस किया है वह देखने लायक है। लोग इस बच्चे के हाव-भाव और डांस के फैन हो गए हैं।

Video: कैब या हीटर की जरूरत नहीं; ऑटो ड्राइवर ने यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़; जमकर हो रही तारीफ

इस वीडियो में बच्चा भोजपुरी गाने पर इतना शानदार डांस करता नजर आ रहा है कि देखने वाले दंग रह जा रहे हैं। बच्चे के एक्सप्रेशन, ठुमके और जोश से भरी परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स बार-बार वीडियो को रिपीट पर देख रहे हैं।

डांस के इस वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में बच्चा भोजपुरी सुपरहिट गाने पर थिरकता दिखाई देता है। उसके डांस मूव्स में आत्मविश्वास और स्वाभाविकता झलकती है। कभी वो नजाकत से हाथ हिलाता है, तो कभी चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन देता है जैसे किसी प्रोफेशनल डांसर ने उसे ट्रेनिंग दी हो।

गाने की बीट्स के साथ ताल मिलाते हुए उसने हर मूव को इतनी परफेक्शन से किया कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग बच्चे की मासूमियत और टैलेंट दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा – कितने अच्छे एक्सप्रेशन और डांस स्टेप हैं। दिल जीत लिया एकदम। दूसरे यूजर ने कहा, क्या डांस था भाई, जबरदस्त। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि इस बच्चे को अगर सही मंच मिले तो वह आने वाले समय में भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन सकता है।

बता दें कि यह वीडियो सिर्फ डांस का नहीं, बल्कि उस जज्बे का प्रतीक बन गया है जिसमें टैलेंट किसी उम्र या मंच का मोहताज नहीं होता। बच्चे की ऊर्जा और एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया है। बच्चे के मूव्स और एक्सप्रेशन ऐसे हैं कि वह बड़े से बड़े कलाकार को भी टक्कर दे सकता है। नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान…, BSF जवान का गोविंदा के गाने पर गजब का डांस, स्टेप देख बजने लगी ताली

आप भी यहां क्लिक कर देखें यह वायरल वीडियो