Bidai Viral Video: दुल्हन की बिदाई एक ऐसी रस्म है, जिसके दौरान सभी की आंखें नम हो जाती हैं। कई लोग टीवी पर भी बिदाई का सीन देखकर रो पड़ते हैं। अदाकारा की एक्टिंग भी उन्हें इमोशनल कर देती है। हिरोइन के आंसू देख उनके भी आंसू निकल पड़ते हैं।
बच्ची बिदाई की एक्टिंग करते दिख रही
सोशल मीडिया पर भी अक्सर बिदाई से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स के दिल को छू लेते हैं और उनकी आंखें नम कर देते हैं। इंटरनेट पर इनदिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची बिदाई की एक्टिंग करते दिख रही है।
यह भी पढ़ें – मम्मी की मेहनत बर्बाद न हो इसलिए बिना भूख के भी खाना खाती दिखी बच्ची, Viral Video देख यूजर्स बोले – ऐसी बिटिया को नमन
इंस्टाग्राम पर devramrathod और tejaswinirathod_85 नाम के यूजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि लोगों से भरे एक कमरे में छोटी बच्ची, जिसने संभवतः दुपट्टे को साड़ी की तरह लपेटा है, घूंघट लिए विदाई की एक्टिंग कर रही है। वो एक-एक रिश्तेदार के गले लग रही है और रोने का दिखावा कर रही है। रिश्तेदार भी इस काम में उसका पूरा साथ दे रहे।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को छह लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने बच्ची की एक्टिंग की तारीफ की है। जबकि कुछ ने कहा कि वो वीडियो देखकर भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें – हाथों में छड़ी लिए बैठे थे मास्टर-जी, पिटाई से बचाने के लिए भाई के शरीर से लिपट गई छोटी बहन, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “इतनी छोटी सी उम्र में इतनी अच्छी एक्टिंग। पूरे दिल से किरदार निभा रही। हमको तो रुला दिया।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई रुला दिया। मेरी भी फूल जैसी लड़की है।” तीसरे यूजर ने कहा, “बेटी सब कुछ दे देती है, बिना किसी अतिरिक्त स्वार्थ के! बेटी एक वरदान समान है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आखिरी में दुल्हन बेचारी चुन्नी संभाले या पैसे।”