सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में शेरों का एक झुंड सड़क पर चलता नजर आ रहा है। जंगल के राजा जब सड़क पर आए तो उन्हें देख सड़क से गुजरने वाली गाड़ियां ठिठक गईं। इस वीडियो को सबसे पहले फेसबुक पेज ‘Lions Of Kruger Park And Sabi Sand’ से शेयर किया गया है। अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। दरअसल यह वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे चार शेर अचानक सड़क पर आकर उसपर कब्जा कर लेते हैं। सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार लगी हुई है। 4 शेरों को देखकर सभी गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। कुछ गाड़ियां धीरे-धीरे शेरों के पीछे-पीछे चल रही हैं। Kruger Park घूमने आए कई सैलानियों के लिए यह नजारा बेहद दिलचस्प था। लोग इन शेरों को देखकर उत्सुकता से भर गए हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग गाड़ी के अंदर से इन शेरों का वीडियो भी बना रहे हैं।
देखें वीडियो:
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को करीब दो हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अंचभित रह गए थे। इस वीडियो को 34,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया तथा कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है।
