हिंदी फिल्मों में आपने एक डायलॉग तो खूब सुना होगा। डायलॉग कुछ ऐसा है कि झुंड में तो गीदड़ आते हैं… शेर तो अकेला ही आता है। यह डायलॉग फिल्मों में ही अच्छा लगता है क्योंकि रियल लाइफ में तो शेर भी अकेले आने से डरता है। जी हां, सोशल मीडिया एक वायरल एक वीडियो कुछ यही साबित कर रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक शेरनी लकड़बग्घों के झुंड में फंस जाती है और उसे अपनी जान बचाने के लिए शेरनी के ही झुंड की मदद लेनी पड़ती है।
कैसे बची जान?
वायरल वीडियो में लकड़बग्घों का झुंड एक शेरनी पर हमला कर देता है। लकड़बग्घें उस शेरनी को चारों खाने चित करने ही वाले होते हैं कि तभी हालात और जज्बात पलट जाते हैं। लकड़बग्घों का झुंड शेरनी की चीरफाड़ करने की कोशिश कर रहा होता है कि तभी शेरनी का झुंड वहां आ जाता है और लकड़बग्घों के झुंड में फंसी शेरनी को बचा लेता है। शेरनी के झुंड को देखते ही लकड़बग्घें वहां से उल्टे पांव भाग जाते हैं।
दो दिन पहले फिर से शेयर हुआ यह वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पुराना है, लेकिन 31 मार्च को इसे फिर से ट्विटर पर शेयर किया गया है। 2 मार्च तक वीडियो पर 23 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शेरनी लकड़बग्घों के झुंड में ऐसी फंस जाती है कि उसकी मौत तय नजर आती है, लेकिन कुछ ही देर बाद शेरनी का झुंड वहां आकर फंसी हुई शेरनी को बचा लेता है। शेरनी का झुंड वहां आकर लकड़बग्घों को खदेड़ देता है। ट्विटर पर यह वीडियो Nature is Amazing नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है।