लवे क्रॉसिंग पर अचानक एक शेर आ गया, वह पटरियों पर खड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद वहां ट्रेन आने वाली थी। जब लाइनमैन ने यह देखा तो डंडा उठाया और शेर से बिना डरे ही बकरी की तरह उसे हांक कर वहां से भगा गिया। यह वीडियो गुजरात का है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं और शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के समय में ट्रैक से होकर जाना मना होता है हालांकि जानवरों को अब यह बात तो समझ आती नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें रेलवे ट्रैक पर सांड की लड़ाई से लेकर गाय को खड़े होते देखा गाय है। इस कारण कई बार ड्राइवर भी ट्रेन भी रोक देते हैं लेकिन इस बार रेलवे ट्रैक पर जंगल के राजा यानी शेर खुद पहुंच गए।
गुजरात के रेलवे ट्रैक पर शेर आ जाता है, वह पटरी पर खड़ा हो जाता है। आस-पास मौजूद लोग दूर से ही वीडियो बनाने लगते हैं। हालांकि रेलवे का कर्मचारी उसे भगाने के लिए पास चला जाता है औऱ उसे ऐसे ट्रीट करता है मानो वह गाय, बकरी हो। यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर खेत से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है, वह वहीं पर कुछ सेकंड्स के लिए रुक जाता है। ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी गिरा होता है। ट्रेन उस ट्रैक से होकर थोड़ी ही देर में गुजरने वाली होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए एक वन कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर शेर की ओर बढ़ने लगता है। कर्मचारी के हाथ में डंडा है वह उसे हांककर वहां से भगा देता है।
यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, एक ने लिखा है, “वाह, जी हां! शेर को गाय समझने की गलती न करें। वनकर्मी का हौसला तो काबिल-ए-तारीफ है! दूसरे यूजर ने लिखा,”होगा तू शेर अपने घर का। एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह बहादुरी नहीं मूर्खता है, अगर शेर हमला कर देता तो? खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?