एक मशहूर कहावत है – जाको रखे साइयां मार सके ने कोय। इस कहवात का मतलब होता है कि जिसपर भगवान का हाथ हो उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। यह कहावत एक शख्स के साथ सच साबित हुई। चंद सेकेंड के अंदर ही इस शख्स पर दो बार बिजली गिरी लेकिन फिर भी इसका बाल तक बांका नहीं हुआ। पूरी छटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि ये तो मौत को टक्क से ठूकर वापस आ गया।

आकाशीय बिजली जब गिरती है तब कितनी तबाही मचती है ये हम सबने देखा है। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपके होश उड़ा देगा। वीडियो @thefige_ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट कर अपनी हैरानी जताई है।

वीडियो पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज है। वीडियो में देखा जा सकता है कि देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर कहीं जा रहा होता है तभी उसकेऊपर आकाश से बिजली गिर जाती है। बिजली गिरते ही वह जमीन पर गिर जाता है। लगा कि शख्स की मौत हो गई लेकिन कुछ ही देर में वह उठ खड़ा होता है। इसके बाद वह कुछ दूर पैदल चलता है तभी एक बार फिर से बिजली गिर जाती है और इस बार भी बिजली शख्स के शरीर पर गिरती है।वह फिर जमीन पर गिर जाता है। उसे गिरता देख ऐसा लगता है कि इस बार तो पक्का ही उसकी जान चली गई होगी, लेकिन इस बार भी वह शख्स मौत को चकमा दे कर उठ खड़ा हो जाता है।

वीडियो देख लोग हैरानी जता रहे हैं कि ये कैसे मुमकिन है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह शख्स दो बार बिजली गिरने के बाद भी जिंदा बच गया। हालांकि लोगों की हैरानी से इतर हकीकत तो यही है कि वह शख्स मौत को मात देकर सकुशल जिंदा बच गया है।

बता दें कि कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड भी बता रहे हैं। हालांकि वीडियो पर सवाल उठाने वालों के पास भी इसके एडिटेड होने के कोई खास सबूत नहीं है। वीडियो साल 2011 का बताया जा रहा है।