यूपी के बिजनौर जिले में दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला। तेंदुए ने हमला कर महिला को मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

“इतना घमंड मत करो क्योंकि…पैसा, सुंदरता, शक्ति सबका सीमित समय है”, कोबरा और शेर आमने-सामने; पीछे क्यों हट गए जंगल के राजा? Viral Video में देखें

वन रेंज अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के चौधेड़ी गांव की निवासी जयपाल की पत्नी सुमन (35) बृहस्पतिवार की शाम को जंगल में चारा लेने गई थी। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई और रात में उसका आधा खाया हुआ शव एक खेत में मिला।

हालत देख पति हुआ बेहोश

खोजते हुए जब पति खेत में पहुंचा और पत्नी का शव देखा को उसकी हालत देखकर पति बेहोश हो गया। वहीं घर पर बेटा अपनी मां के लौटने का इंजतार करता रहा मगर वह नहीं आई। घटना से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं।

कुमार ने आगे बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और वन अधिकारी तेंदुए का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ले रहे हैं। कुछ दिन पहले तेंदुए के हमले में एक बच्चा भी घायल हो गया था।

बाप रे भयानक हादसा! रोड पर अचानक फटा ट्रक का टायर, हवा में उड़ गया ऑटो, Viral Video देख उड़ जाएंगे होश