Tik Tok: सोशल मीडिया में टिकटॉक ऐप काफी लोकप्रिय है। आए दिन लोग इस ऐप के जरिए अपने हुनर को दुनिया वालों के सामने रखते रहे हैं। कोई अपनी एक्टिंग के हुनर से लोगों के बीच मशहूर हो रहा है तो कोई अपनी सिंगिंग से सोशल मीडिया में छा रहा है। लेकिन टिकटॉक पर एक चीज और फेमस है। ये चीज है चैलेंज। आए दिन इस ऐप पर चैलेंज ट्रेंड करते हैं। इन चैलेंजेस के तहत लोग उसे पूरा करते हुए अपनी वीडियोज टिकटॉक ऐप पर शेयर करते हैं। इन दिनों टिकटॉक पर एक और चैलेंज वायरल हो रहा है। इसका नाम है लिप ग्लू चैलेंज। #LipGlueChallenge के साथ लोग वीडियो टिकटॉक पर शेयर कर रहे हैं।

#LipGlueChallenge के तहत टिकटॉक की फीमेल यूजर्स अपने अपर लिप्स को नाकों के नीचे ग्लू से चिपका रही हैं ताकि उनके होठ आकर्षक दिख सकें। कुछ यूजर्स तो इस चैलेंज को बखूबी पूरा कर रहे हैं लेकिन कुछ के टिकटॉक वीडियोज बेहद फनी हैं। ये चैलेंज किसने शुरू किया इसको लेकर कोई क्लियारिटी तो नहीं है लेकिन तमाम लोग इस चैलेंज पर हाथ आजमाते हुए टिकटॉक वीडियोज बना रहे हैं।

इससे पहले अभी हाल ही में टिकटॉक पर एक और चैलेंज ट्रेंड में था। इस चैलेंज का नाम था #WaitASecToReflect चैलेंज। इस चैलेंज का मोटो था कि सोशल मीडिया में कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोचें जरूर। ‘ऑनलाइन दुनिया को सबके लिए सुरक्षित बनाए रखने के लिए महज चंद सेकेंड लगते हैं। तो अगली बार से आप टिकटॉक पर या फिर किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ अपलोड करें तो #WaitASecToReflect. आप भी हमारे साथ आएं और अपना #WaitASecToReflect मोमेंट हमारे साथ साझा करें।’ टिकटॉक ने अपने हैशटैग पेज पर इस कैप्शन को शेयर किया था। इसके बाद तमाम लोग इस हैशटैग के साथ अपने वीडियोज शेयर करने लगे थे।