देश में एक बार फिर से कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना दो लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी कोरोना को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधा है।
रोहिणी आचार्या ने सुशील मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दावा करते हुए दिख रहे हैं कि किस तरह से बीजेपी सरकार ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली है। सुशील मोदी का यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान का है। वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी आचार्या ने सुशील मोदी को बेहया, बेशर्म, निर्लज और कुर्सी का भूखा बताया है।
रोहिणी ने अपने इस ट्वीट में लिखा- बेहया, बेशर्म, निर्लज, अक़्ल का अंधा, कुर्सी का भूखा शायद ये शब्द इनके लिए ही बनाये गये हैं। इस बहुरूपिया की बात सुनिए… कैसे करोना बिहार से भगा दिया था। आज लाश जलाने के लिए घंटों इंतज़ार पड़ रहा है! खुद की व्यवस्था पर छाती पीटता था!
बेहाया , बेशर्म , निर्लज, अक़्ल का अंधा , कुर्सी का भूखा
शायद ये शब्द इनके लिए ही बनाये गये हैइस बहुरूपिया की बात सुनिए…
कैसे करोना बिहार से भगा दिया था
आज लाश जलाने के लिए घण्टो इंतज़ार पड़ रहा है!
खुद की वेवस्था पर छाती पीटता था! pic.twitter.com/tjwCZ4KaRX
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 15, 2021
रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग रोहिणी की बातों से सहमत हैं तो कुछ यूजर्स उनके पिता औऱ भाई के नाम पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी हैं। उनसे बड़ी हैं मीसा भारती। रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। उनके पति समरेश सिंह सिंगापुर में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। विदेश में रहते हुए भी सोशल मीडिया के माध्यम से रोहिणी बिहार की राजनीति पर नजर रखती हैं और अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं।