बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार केद्र सरकार का विरोध कर रहे लालू ने ट्विटर पर कहा कि पीएम को खुद भी याद नहीं होगा कि उन्होंने क्या-क्या बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, ”बिना हड्डी की ज़ुबान है। कुछ भी बोल देते है। उन्हें खुद याद नहीं होगा विगत 48 दिनों में क्या-क्या बोला है और क्या-क्या नहीं बोला?” लालू की पार्टी बुधवार (28 दिसंबर) से नोटबंदी के खिलाफ रैलियां शुरू करने जा रही है। राजद के कार्यकर्ता बुधवार (28 दिसंबर) को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठेंगे। हालांकि लालू के इस पूरे कार्यक्रम से महागठबंधन में उनके सहयोगियों- कांग्रेस और नीतीश कुमार की जेडीयू ने खुद को अलग कर लिया है। मंगलवार को दोनों पार्टियों ने साफ किया कि वे केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ होने वाले इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी।
लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए जो ट्वीट किया, उसपर यूजर्स ने उन्हें चारा घोटाले की याद दिलाई। निशित ने लिखा, ”बिना हड्डी की जुबान है, करोड़ों का चारा खा गई, भैसों को पता ही नही चला होगा।” शिवानी ने कहा, ”लो 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने वाला अब बता रहा है। चारा खा कर भी पेट नहीं भरा क्या?” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जुबान तो आपकी थी, पता ही नहीं चला की ये जानवरों का चारा है, खाना है या नहीं।” जय ने कहा, ”लालू जी की जुबान में हड्डी है इसीलिए पूरा चारा खा गए और डकार भी नहीं मारी।”
लालू के ट्वीट पर यूजर्स ने क्या कहा, देखिए:
ये देश का दुर्भाग्य और संविधान की कामिया है कि जमानत पर बाहर आया अपराधी प्रधानमन्त्री के खिलाफ ट्वीट कर रहा है
— निशित कुमार मिश्र (@mishra_nisit) December 27, 2016
बिना हड्डी की जुबान है , करोडो का चारा खा गई , भैसों को पता ही नही चला होगा ।
— निशित कुमार मिश्र (@mishra_nisit) December 27, 2016
लो 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने वाला अब बता रहा है, चचा उमर हो गई है चारा खा कर भी पेट नहीं भरा क्या??
— शिवानी शाह (@Modisuporter) December 27, 2016
करोडो का चारा खा कर बिल्ला हज़ को चला..
— Ravi #BeingAdvocate ?? (@RaviSBanerjee) December 27, 2016
आपकी जुबान में हड्डियां है ??? इसलिए आपको चारा घोटाला जुबान पर नही आता ???
— Seervi Raj Rathore (@seervi_RAJU_R) December 27, 2016
convicted criminal who is not even allowed to run in an election is talking about most honest PM in the history of India
— Annu S (@anupandeypur) December 27, 2016
जुबान तो आपके थे,पता ही नहीं चला की ये जानवरों का चारा है खाना है या नहीं???
— Anand Shankar Jha (@JhaAnand14) December 27, 2016
लालू जी संसद में मजाक करणे के दिन वापस नही आयेगे!!! ट्विटर पर हि कर लो !!! आप भी खुश !!और जनता भी!!!!?????
— ???????????? (@Shashi_Jay_Hind) December 27, 2016
आपकी भी बारी आएगी,,आपकी भी सजा का एलान होना बाकी हैं, समय का इंतजार है मुझे,सब का समय आता है
— HINDI SHAYRI (@msk7744) December 27, 2016
In gambling when somebody doesn't win,he gets frustrated
,goes on losing money and
does not accept the defeat.Modi ?— sharad patel (@spatel1654) December 27, 2016
ये कैसी जुबान है जो पशुओं का चारा भी बड़े चाव से खा जाती है और फिर वही जुबान गरीबी और न्याय की बात भी करने लगती है!!
— अविनाश कुमार (@ak_rahat) December 27, 2016
लालू ने कहा, नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे। उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा कि 50 दिनों के बाद किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए?’
लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बिहार से ज्यादा बुरा हाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में होने वाला है।’

