आपने कई बार देखा होगा कि कुत्ता किस तरह अपने बच्चों को प्यार देता है और उनकी रक्षा करता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को बत्तख के बच्चों को पिता की तरह प्यार देते देखा है? जाहिर सी बात है आपने ऐसा कहीं नहीं देखा होगा। हम आपको बताते हैं कि एक ऐसा कुत्ता भी है जो बत्तख के छोटे बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार दे रहा है और उनकी रक्षा कर रहा है। इंग्लैंड के एसेक्स में स्थित माउंटफिशचे कैसल में रहने वाले 10 साल के लैब्राडोर फ्रेड ने बत्तख के नौ अनाथ बच्चों को गोद लिया है और उनकी देखभाल कर रहा है। इंटरनेट पर इस वक्त फ्रेड और उसकी दरियादिली को लेकर काफी चर्चा की जा रही है।
बत्तखों की मां कहां है, इसके बारे में माउंटफिशचे कैसल के स्टाफ को भी कुछ जानकारी नहीं है। उन्होंने बत्तखों को कैसल में बिना मां के घूमते हुए ही पाया। बत्तखों को अकेला देख फ्रेड ने उनकी देखभाल करनी शुरू कर दी। स्टाफ का कहना है, ‘फ्रेड ने तुरंत ही बच्चों की देखभाल करनी शुरू कर दी और उन्हें पिता की तरह प्यार देने लगा।’ स्टाफ के मेंबर बताते हैं कि बत्तख के बच्चे भी फ्रेड के साथ खुश रहते हैं, उसके साथ मस्ती करते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त फ्रेड के साथ ही बिताते हैं। आपको बता दें कि माउंटफिशचे कैसल बहुत से अनाथ जानवरों का आशियाना है, लेकिन फ्रेड यहां का पालतू कुत्ता है।
माउंटफिशचे कैसल की प्रवक्ता का कहना है कि शुरू में जब उन्हें अनाथ बत्तख मिले थे तब वे बहुत चिंतित थे कि उनकी देखभाल कैसे की जाएगी, क्योंकि उनकी मां का कुछ पता नहीं चल रहा था। फ्रेड माउंटफिशचे कैसल के मालिक जेरेमी गोल्डस्मिथ का ही कुत्ता है। गोल्डस्मिथ बताते हैं, ‘बच्चे बहुत छोटे थे, इसलिए हम उन्हें घर लेकर आ गए और फ्रेड ने उनकी देखभाल करनी शुरू कर दी। उसका बर्ताव बाकी जानवरों के लिए बहुत ही प्यार भरा है, वह अनाथ जानवरों के साथ ही बड़ा हुआ है।’ बता दें कि फ्रेड और बत्तख के बच्चे अब आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं, जो भी कैसल जाता है, फ्रेड और बत्तखों से मिलता है।

