उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नेपाली मूल के एक श्रमिक ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपने पुत्र को खाई में फेंकने के बाद स्वयं भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि लैंसडाउन क्षेत्र के डबोली गांव में तीस वर्षीय ललित ने इस घटना को मंगलवार को अंजाम दिया।

शहर में मजदूर के नाम से जाने जाना वाला शख्स अपने घर का राजा बेटा निकला, पहुंचा गांव तो ऐसे हुआ स्वागत, Viral Video देख भावुक हुए लोग

जानकारी के मुताबिक, ललित शराब पीने का आदी थी और मंगलवार शाम को उसका अपनी पत्नी कमला से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद कमला अपने तीन माह के बच्चे को लेकर अपने गांव वापस जाने की बात कहकर अपने कमरे से बाहर निकली।

अधिकारियों का कहना है कि इसी दौरान गुस्से में आकर ललित ने कमला की गोद से बच्चे को छीन कर वहीं सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया। इस घटना के बाद पति-पत्नी ने अपने बच्चे को ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। इससे क्षुब्ध होकर होकर ललित ने भी खाई में छलांग मार दी।

बेटी को डराने के लिए पिता ने उसे कुएं में लटकाया, अचानक हाथ से छूट गई, सामने हो गई मौत; वह चिल्लाता रहा लक्ष्मी ओ मेरी लक्ष्मी…

अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद कमला ने आवाज देकर ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया जिन्होंने काफी खोजबीन के बाद खाई से बच्चे के शव और ललित को घायल अवस्था में निकाला। ग्रामीण ललित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमला के भाई प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ललित और कमला ने प्रेम विवाह किया था लेकिन शराब के नशे में ललित रोज कमला से मारपीट करता था।