सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कोरा (quora) पर एक सवाल इन दिनों छाया हुआ है। उसमें कोई कथित भारतीय मुस्लिम लड़का रिलायंस जियो के बारे में एक सवाल पूछता है। जिसके लोग मजेदार जवाब दे रहे हैं। लड़के का सवाल था, ‘क्या मुसलमान जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं?’ उसने आगे लिखा ‘मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं, मैंने हर जगह सुना है कि रिलायंस जियो या फिर कोई भी 4जी कनेक्शन इस्तेमाल करना इस्लाम के खिलाफ है, क्या कोई इसके लिए मुझे सही तर्क दे सकता है?’
इसपर सवाल पूछने वाले शख्स को लोगों ने मजेदार जवाब दिए हैं। ज्यादतर लोगों ने कहा है कि मुसलमान भी जियो की सिम का बिना किसी रोक-टोक के इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ने लिखा कि उसे ऐसा सवाल सुनकर हंसी आ रही है। दूसरे ने लिखा कि जब मुसलमान किसी दूसरी कंपनी का इंटरनेट चला सकते हैं, या फिर 2जी,3जी चला सकते हैं तो फिर जियो का 4जी चलाने में क्या परेशानी है। एक ने यह भी पूछा कि जियो सिम और मुसलमान होने का कनेक्शन क्या है ?
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा कि जियो का इस्तेमाल करना हराम नहीं है लेकिन उसका इस्तेमाल करके पोर्न देखना हराम है। अगले यूजर ने यह भी कहा कि जियो की सिम बाकी सिमों की तरह ही है और उसमें इस्लाम विरोधी जैसा कुछ नहीं है। कुछ लोगों ने मजे-मजे में यह भी कहा कि हां जियो का इस्तेमाल करना हराम है। उन्होंने लिखा कि मुसलमान मुकेश अंबानी से डरे हुए हैं कि वह कोई फतवा जारी कर देंगे।
बता दें कि रिलायंस ने जियो लॉन्च करके टेलिकॉम के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। रिलायंस की तरफ से शुरुआती महीनों में फ्री इंटरनेट के साथ-साथ फ्री कॉलिंग दी गई थी। जिसका भारत के लोगों ने काफी इस्तेमाल किया।
यूजर ने यह सवाल पूछा था

इसपर ऐसे-ऐेसे जवाब आए



