उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक समाचार चैनल से बातचीत की। इस दौरान रिपोर्टर ने उनके बेटों को लेकर सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि वह राजनीति में आए? इसके जवाब में कुंडा अमले ने बताया कि एक बेटे को लेकर उनकी इच्छा क्या है।
दरअसल राजा भैया समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ से बात कर रहे थे। जिसमें रिपोर्टर ने राजा भैया से उनके बेटों को लेकर सवाल किया कि जब आप नामांकन करने गए थे तो आपके दोनों बेटे भी वहां पर मौजूद थे। उसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब खबरें चलीं। क्या आगे चलकर आपके दोनों पुत्र राजनीति की तरफ बढ़ेंगे या उनका सपना कुछ और है?
राजा भैया ने इसके जवाब में कहा कि इस बात का निर्णय उन्हें स्वयं लेना है कि आगे जीवन में उन्हें क्या करना है। अभी कोविड से स्कूल बंद है इसलिए वह घूम रहे हैं, स्कूल खुलने के बाद बोर्डिंग में चले जाएंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि हमारी इच्छा यह है कि
दोनों बेटों में से एक सैनिक बने।
राजा भैया ने अखिलेश पर कही यह बात : सपा प्रमुख को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – उन्होंने बारे मेरे बारे में जो कुछ कहा, वह सब जानते हैं। रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अखिलेश यादव और राजा भैया में इतनी दूरियां हो गई हैं कि वह पहचानने से भी इंकार कर दे रहे हैं? इस पर राजा भैया ने कहा कि पत्रकार जब कोई प्रश्न करें तो हर राजनेता को संयम के साथ जवाब देना चाहिए।
अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी पत्रकार है ऐसे सवाल करते हैं कि जो चुभ जाते हैं लेकिन उसका जवाब भी सही से देना चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह कहा कि उनकी भाषा शैली किसी को पसंद नहीं आई। चुनाव के बाद राजा भैया किसके साथ जाएंगे, आपके दिल में तो राष्ट्रवाद भी बसता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद तो हर भारतवासी के दिल में बसना चाहिए।
चुनाव के बाद गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि समर्थकों और मतदाताओं से राय लेकर हम आगे काम करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया के दोनों बेटों ने हाल में ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि राजनीति में उनकी दिलचस्पी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पसंदीदा नेता भी राजा भैया ही हैं।
