Kunal Kamra vs Bhavish Aggarwal: ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने परफॉर्मेंस को लेकर विवादों में है। कई कस्टमर्स ने स्कूटर में राइड के दौरान ही आग लगने और ब्रेकडाउन होने की शिकायत की है। अभी बीते दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला सीईओ भाविश अग्रवाल के बीच ओला स्कूटर की परफॉर्मेंस को लेकर जमकर बहस हुई थी।
सोशल मीडिया पर दोनों ने तीखी बहस की, जो जल्द ही पर्सनल कमेंट और नेम कॉलिंग में बदल गई। इधर, बहस पर एक्स यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी। इसी बीच बुधवार को उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ओला ईवी स्कूटर पर अपनी तस्वीर के साथ एक स्पेशल ‘कमरा’ पोस्ट शेयर किया है।
गोयनका ने एक्स पर लिखा, “अगर मुझे नज़दीक की दूरी तय करनी है, मेरा मतलब है एक ‘कमरा’ से दूसरे तक, तो मैं अपने ओला स्कूटर का उपयोग करता हूं।” तस्वीर में उद्योगपति अपने नीले रंग के ई-स्कूटर के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।
इस पोस्ट ने तेजी से एक्स यूजर्स का ध्यान खींचा। यूजर्स ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “हां सर। बस यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर न निकलें और इसे घर के भीतर ही वाहन के रूप में यूज करें क्योंकि बाहर यह खराब हो सकता है या इसमें आग लग सकती है!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ”इस ट्वीट से आपको बहुत माइलेज मिलेगा सर. बस सही टायर लेना न भूलें।”
एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये ओला एकदम बेकार है, मैं एक कमरे से दूसरे कामरे तक पैदल चलना पसंद करता हूं। ऐसा लगता है कि भाविश ने इसे महलों के लिए बनाया था. लेकिन आम आदमी को बेच दिया!’
गौरतलब है कि यह सब तब शुरू हुआ जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपभोक्ता मंत्रालय को टैग किया था और ओला इलेक्ट्रिक की एस1 सीरीज के ईवी स्कूटरों की परफॉर्मेंस के बारे में टिप्पणी की थी। उन्होंने यूजर्स से कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा करने के लिए भी कहा था। इस पोस्ट पर ओला सीईओ का ध्यान भी गया। ऐसे में एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में, अग्रवाल ने कॉमेडियन से उनकी टीम में शामिल होने के लिए कहा क्योंकि कॉमेडी में उनका करियर “असफल” रहा।