पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनकी विदाई पर उनके पूर्व सहयोगी और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर मजे लिए। कुमार विश्वास ने कहा कि, “हर प्रतिभा सम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2जी धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-कुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आजादी मुबारक।”

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर सुधांशु राय ने रिट्वीट कर कहा कि, “वही हश्र उन सब के साथ हो रहा है, जो जब आप के साथ हो रहा था, तो चुप थे। वही सभी अब दूर होते जा रहे है, जो कल तक करीब थे। अब ले दे के बचे हैं सिसौदिया साहब, वो भी तब तक बने है जब तक उप मुख्यमंत्री है। खैर आप को भी आजादी मुबारक। आशुतोष जी को भी।

शीतल गोयल ने कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं कि सभी साथी प्रतिभा के धनी थे,और इस तरह से सबकी राजनैतिक हत्या बहुत ही दुःखद है। लेकिन उनकी “आत्मसमर्पित-कुर्बानी” बेकार नहीं जाएगी।”

बता दें कि आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि, “सभी यात्रा का एक अंत होता है। आप के साथ मेरा काफी अच्छा और क्रांतिकारी रहा।  मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है। इसके पीछे निजी वजह है। मैं पार्टी और अपने समर्थकों सभी को धन्यवाद देता हूं। मीडिया के साथियों से आग्रह करता हूं कि मेरी निजता का सम्मान रखें। मैं फिलहाल किसी तरह का बयान नहीं दूंगा।”