कल्लू से रोंगटे खड़े करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में व्यास नदी अपने विकराल रूप में है। ऐसा लग रहा है कि नदी तांडव कर रही है। बगल में हनुमान मंदिर है मगर नदीं सीधा निकल जा रही है, मंदिर को बिल्कुल भी नुकसान नहीं हो रहा है। वहीं मंदिर में पुजारी अडिग विश्वास के साथ खड़े हैं, जैसे उन्हें पता है कि हनुमान मंदिर को जरा भी नुकसान नहीं होगा औऱ ना ही उन्हें कुछ होगा।

गणपति बप्पा की गोद में सुकून की नींद सोती दिखी बिल्ली, Viral Video ने जीता दिल, लोगों ने कह दी बड़ी बात

नदीं अपने चरम पर है, इतना विकराल रूप देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। वायरल वीडियो में नदी के विकराल रूप को देखकर किसी को भी डर लग सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सब भगवान की मर्जी है। हनुमान जी खुद रक्षक हैं उनके मंदिर को भला कैसे कुछ हो सकता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, रोंगटे खड़े होने की गारंटी! कुल्लू के हनुमान मंदिर में, पुजारी मंदिर के अंदर मजबूती से खड़े हैं जबकि ब्यास उसके ठीक बगल में उग्र है। ऐसे क्षण हमें याद दिलाते हैं कि प्रकृति ही ईश्वर का सच्चा रूप है।

लालबाग राजा के दर्शन के लिए पहले दिन उमड़ी प्रचंड भीड़, लगी इतनी लंबी लाइन, जाने से पहले देख लें ये Viral Video

वहीं कुल्लू में व्यास नदी की विनाशकारी बाढ़ के बीच, हनुमान मंदिर अछूता खड़ा रहा है जो दैवीय शक्ति और लचीलेपन का प्रतीक है। जहां प्रचंड जलप्रलय ने आस-पास की हर चीज़ को नष्ट कर दिया, वहीं मंदिर और उसके पुजारी सुरक्षित रहे। इस अद्भुत दृश्य को ईश्वर का चमत्कार माना जा रहा है, जो प्रकृति के सबसे भयावह क्षणों में आध्यात्मिक सुरक्षा में विश्वास को मज़बूत करता है।

आप भी देखें वायरल वीडियो-