फिल्म एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। वह अक्सर ही अपने ट्वीट के जरिए लोगों के बीच में बने रहते हैं। कभी किसी फिल्म पर तंज कसते हैं तो कभी नामचीन लोगों पर कमेंट करते हैं। ऐसे में उन्होंने पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) पर कुछ कमेंट किया। जिस पर उन्हें प्रतिक्रिया मिली।
दरअसल, केआरके ने एक ट्वीट करते हुए सुधीर चौधरी पर तंज कसा था। जिसके जवाब में सुधीर चौधरी ने एक शायरी के जरिए लिखा की केआरके बाबू आपकी जबान बता रही है कि आप कौन हैं। जो खानदानी रईस हैं वो, मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है। पत्रकार द्वारा किए गए इस तंज पर केआरके ने पलटवार किया। इन दोनों द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
केआरके की ओर से पलटवार करते हुए लिखा गया, ‘जब आपने हम सभी मुसलमानों को देशद्रोही और आतंकी कहा तो आपको अपनी तहजीब याद नहीं आई थी। खैर मुझे गुस्सा आया और कुछ लिख दिया लेकिन अगले ही पल समझ में आया कि मुझे आपके स्तर पर नहीं जाना है।’ जुनैद नाम के ट्विटर हैंडल से सुधीर चौधरी के ट्वीट पर कमेंट किया गया कि यह महाशय हर जगह घुसपैठ करते हैं और बेइज्जती करवाते रहते हैं।
शैलेश सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप ऐसे लोगों को जवाब क्यों देते हैं। इनको तो फिल्म इंडस्ट्री में भी कोई नहीं पूछता है।’ जाट साहब नाम की एक यूजर ने केआरके के ट्वीट पर लिखा, ‘ तुम तो आतंकवादियों वाला स्तर दिखा रहे हो। जिस चीज के बारे में जानकारी नहीं है, उस पर तो प्रतिक्रिया मत लिया करो।’ आर्यन श्रीवास्तव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – कमाल खान आपका तो कोई स्तर नहीं है। आप जिससे भी बहस कर रहे हो, उस आदमी के ज्ञान के सामने 5 मिनट भी नहीं टिक पाओगे। जितना सुधीर सर ने काम किया है, उसका अगर आधा भी आप कर लेते तो इंसान बन जाते।
मुहाना नाम की एक यूजर KRK पर चुटकी लेते हुए लिखती हैं कि कौन से स्तर की बात कर रहे हो? गिने-चुने तुम्हारे स्तर के लोग भाव देते होंगे तुम्हें तो अपना लेवल ऊपर समझ लिया तुमने। आम जनता सब जानती है। अर्पिता नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘अब आप जैसे पत्रकार फिल्म एक्टर से भिड़ने लगेंगे तो क्या ही रह जाएगा।’ जानकारी के लिए बता दें कि कि केआरके द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट में ज़ी न्यूज़ पर होने वाली डिबेट को लेकर टिप्पणी की गई थी।