हमेशा किसी ना किसी विवाद में रहने वाले बॉलीवुड कलाकार कमल आर खान ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली है। केआरके के नाम से मशहूर इस कलाकार ने ट्वीट कर पीएम और उनके मन की बात कार्यक्रम का मजाक उड़ाया है। हालांकि कलाकार को ऐसा करना तोड़ा महंगा पड़ गया। ट्विटर यूजर्स ने पीएम की चुटकी लेने पर केआरके की जमकर क्लास लगाई। दरअसल केआरके ने मजे लेने के मूड से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने मन की बात में बता दिया, कि गर्मी आ गईं, वरना लोग पता नही कब तक रजाई में लिपटे चूल्हे के आगे बैठे रहते। केआरके के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन पर टूट पड़े। ट्वीट के जवाब में एक से एक ऐसे ट्वीट आते गए जिसने केआरके को उनकी गलती का अहसास जरूर कराया होगा। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि तुम्हारे जैसे भद्दे पागल लोग भी बॉलीवुड में हैं।
कमाल आर खान ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए सोमवार को उस वक्त ट्वीट किया जब पूरा देश खस्मीर में हुए भारतीय जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता की खबरों से जूझ रहा था। केआरके के ट्वीट की टाइमिंग ने भी यूजर्स को उनके खिलाफ मुखर कर दिया।
मोदी जी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने #MannKiBaat में बता दिया, कि गर्मी आ गईं, वरना लोग पता नही कब तक रजाई में लिपटे चूल्हे के आगे बैठे रहते
— KRK (@kamaalrkhan) May 1, 2017
केआरके के इस ट्वीट के जवाब में @harryharry2008 ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि केआरके तू पागल है क्या जो देश के पीएम के लिए इस तरह बाते करता हैं..शेम ऑन यू। वहीं @rajanlakhanpal ट्वीटर हैंडल ने केआरके के ही अंदाज में उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि वैसे तो नरेंद्र मोदी पूरे देश के दुश्मन हैं, इतना अच्छा काम पक्का तेरे से शाबाशी लेने के लिये ही किया होगा। इसी तरह के तमाम ऐसे कमेंट आए जिसमें केआरके को बेहद अपमानजनक बातें सुननी पड़ी।
@kamaalrkhan तुमहरा ट्वीट देख कर मुझे भी अभी पता चला है कि तुम्हारे जैसे भद्दा पागल लोग भी बोलीवुड में है
— Raj Kumar (@RajKuma94915434) May 1, 2017
@kamaalrkhan Tu Pagal hai kya Jo desh ke PM ke liye is tarah bt krta hai.shame on u.
— harish kumar (@harryharry2008) May 1, 2017
@kamaalrkhan वैसे तो वह पूरे भारत के दुश्मन हैं, इतना अच्छा काम पक्का तेरे से शाबाशी लेने के लिए ही किया होगा..
— Rajan Sharma (@rajanlakhanpal) May 1, 2017
ऐसा नहीं है कि केआरके को पहली बार इस तरह से सोशल मीडिया पर लोगं की अभद्र भाषा सुननी पड़ी हो। इससे पहले भी कई मौकों पर उनके साथ ऐसा हो चुका है। अभी हाल ही में बाहुबली 2 को बकवास फिल्म बताने वाले उनके ट्वीट पर भी उन्हें ऐसे ही भद्दे जवाब मिले थे।

