प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के बाद दूसरा टीवी इंटरव्यू दिया है। नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी को दिए गए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए। 75 मिनट के इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #Modiप्रवचनonNetwork18 ट्रेंडिंग में रहा। लोगों ने प्रधानमंत्री की तारीफ भी की और आलोचना भी। आइए एक नजर डालते हैं लोगों की ट्विट्स पर…

केबीजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘ देश के लिए काम, देश के लिए काम और देश के लिए काम सिर्फ यही मोदी का मंत्र है।’

शुभम कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा नेटवर्क 18 को दिए गए इंटरव्यू को पेड बताते हुए ट्वीट किया, ‘मोदी के लगातार पेड इंटरव्यूज मीडिया में शामिल बीजेपी के पिट्ठूओं की पोल खोल रहे हैं।’

https://twitter.com/sab_subh_hai/status/771736141116633088

सैयद मकबूल ने सवालिया लहजे में ट्वीट किया, ‘पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 7.1 प्रतिशत रही। कोई इस गिरावट पर सवाल क्यों नहीं पूछता।’

भूषण नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज 18 ग्रुप को इंटरव्यू क्यों दे रहे हैं? क्या यह आज के न्यूज पेपर्स में छपे विज्ञापन के पीछे की गलती को दोहराने का प्रयास है।’

गौरव पांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में जीएसटी को लैंडमार्क रिफॉर्म बताया। उनसे कोई क्यों नहीं पूछता कि बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए इसका विरोध क्यों किया?’

यूथ कांग्रेस के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘महिलाओं के विरुद्ध अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है, दलितों पर अत्याचार बढ़ा है, अल्पसंख्यक आतंकित महसूस कर रहे हैं और #Modiप्रवचनonNetwork18।’